कानपुर: ऑक्सीजन संकट को लेकर प्रमुख सचिव के स्पष्ट आदेश, बैकअप का करें इंतजाम
कांशीराम अस्पताल का लिया जायजा डॉक्टरों के साथ कर रहे हैं बैठक कई कोविड हॉस्पिटल में जाकर कोरोना मरीजों के इलाज एवं सुविधाओं की हाे रही समीक्षा मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर जिलाधिकारी आलोक तिवारी एवं सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा भी है उपस्थित
कानपुर, जेएनएन। वैश्विक महामारी के समय अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट गहराया हुआ है। कई अस्पतालों में मरीज पर्याप्त ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण दम तोड़ रहे हैं। किसी भी अस्पताल में ऐसा संकट न हो इसके लिए रविवार शाम रामादेवी स्थित कांशीराम अस्पताल के कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण लेने प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य आलोक कुमार पहुंचे। उन्होंने ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं बैकअप के बारे में गहनता से जानकारी ली। उन्होंने सीएमएस से कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने पाए, इसके लिए दो दिन के बैकअप का इंतजाम रखें। बता दें कि उनके साथ लखनऊ के संजय गांधी स्नाकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के विशेषज्ञ भी आए हैं।
जिले में कोरोना के कहर को देखने के लिए शनिवार सुबह प्रमुख सचिव आलोक कुमार यहां आए थे। दो दिन से शहर के कई कोविड हॉस्पिटल में जाकर कोरोना मरीजों के इलाज एवं सुविधाओं की समीक्षा कर रहे हैं। इस क्रम में रविवार शाम को कांशीराम अस्पताल पहुंचे हैं। उनके साथ आई एसजीपीजीआइ के विशेषज्ञों की टीम ने कोरोना मरीजों के इलाज एवं देखभाल को लेकर डॉक्टरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। प्रमुख सचिव के साथ मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, जिलाधिकारी आलोक तिवारी एवं सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा भी हैं। सीएमएस डॉ. दिनेश सचान को आइसीयू के सभी बेड चालू करने के आदेश दिए हैं। उनसे अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं खपत को लेकर भी जानकारी ली है। कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन बैकअप रखने के निर्देश दिए हैं। कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए आइसीयू एवं आइसोलेशन वार्ड की स्थिति का जायजा लिया। अस्पताल में इस समय 45 मरीज भर्ती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।