Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर के प्रधान डाकघर में तैनात चीफ पोस्ट मास्टर का डिमोशन, जानें-क्या है पूरा मामला

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Tue, 29 Dec 2020 07:55 AM (IST)

    लखनऊ भर्ती बोर्ड में असिस्टेंट डायरेक्ट रिक्रूटमेंट पद पर तैनाती के समय का मामला है। शिकायत पर चार्जशीट के अंतिम चरण पर जांच में आरोप सही मिले थे। अबत ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रधान डाकघर में तैनात सीपीएम का आगरा तबादला।

    कानपुर, जेएनएन। बड़ा चौराहा स्थित प्रधान डाकघर के सीपीएम (चीफ पोस्ट मास्टर) का शासन की ओर से डिमोशन करके तबादला आगरा कर दिया गया है। उनपर पांच वर्ष पहले डाकघर के खाली पदों में भर्ती के दौरान नियमावली का पालन नहीं करने का आरोप लगा था, जो जांच में सही पाए गए थे। इसके चलते उनपर कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब पांच साल पहले लखनऊ भर्ती बोर्ड में सीपीएम मनोज मिश्रा असिस्टेंट डायरेक्ट रिक्रूटमेंट पद पर थे। इस दौरान उन्होंने भर्ती नियमावली को ताक पर रखकर कई लोगों को भर्ती किया था। इसकी शिकायत पर विभाग ने उन्हें लखनऊ से हटाकर डेढ़ वर्ष पहले कानपुर प्रधान डाकघर में पोटिंग दे दी। डाकघर के एक अधिकारी के मुताबिक चार्जशीट के अंतिम चरण पर आरोप सही पाए गए थे। इस वजह उन्हें चीफ पोस्ट मास्टर पद से हटाकर सीनियर पोस्ट मास्टर कर दिया गया है। वहीं सीपीएम मनोज मिश्रा की जगह प्रबर डाक अधीक्षक हिमांशु मिश्रा को चार्ज दिया गया है। हिमांशु ने बताया कि प्रधान डाकघर में मनोज क्लास वन के अधिकारी थे, अब वह क्लास दो के अधिकारी हो गए हैं।

    12:20 पर आया आदेश, 12:25 पर कर दिया तबादला

    सीपीएम मनोज मिश्रा के तबादले के लिए शासन से सप्ताह भर पहले दोपहर 12:20 बजे पोस्टर मास्टर जनरल कानपुर क्षेत्र विनोद कुमार वर्मा के पास तबादला और डिमोशन करने का आदेश आया। 12:25 पर विनोद कुमार ने शासन से आया पत्र सीपीएम को देकर तत्काल रूप से आगरा जाने के निर्देश दिए।

    मिलती रही सह, नहीं तो पहले हो जाती कार्रवाई

    विभागीय लोगों ने बताया कि मनोज मिश्रा पर उच्चाधिकारी मेहरबान रहते थे। इस वजह से उन पर कार्रवाई नहीं होती थी। सरकार बदलने के बाद मामला फिर उठा और अब कार्रवाई हो गई।

    • मनोज मिश्रा ने भर्ती नियमावली का पालन नहीं किया था। इस वजह से चीफ पोस्ट मास्टर पद से हटाकर उन्हें सीनियर जनरल पोस्टमास्टर पद दे दिया गया है। उनका तबादला आगरा किया जा चुका है। -विनोद कुमार वर्मा, जनरल पोस्टमास्टर कानपुर परिक्षेत्र