Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पान मसाला व्यापारी के बेड से मिली नकदी, 18 घंटे चली छापेमारी में घर पर मिली नोट गिनने की मशीन

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2022 04:41 PM (IST)

    हमीरपुर में पान मसाला कारोबारी के आवास और फैक्ट्री पर हुई छापेमारी में टीम को भारी मात्रा में नकदी और सोना बरामद हुआ है। टीम ने लैपटाप और कई कागजात भी ...और पढ़ें

    Hero Image
    मकान एवं फैक्ट्री में करीब 18 घंटे की छापेमारी । स्त्रोत : विभाग

    हमीरपुर, जागरण संवाददाता। मंगलवार को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग की टीम ने पान मसाला व्यवसायी के मकान एवं फैक्ट्री में करीब 18 घंटे की छापेमारी करने के बाद भारी मात्रा में नकदी आदि बरामद करके तीन बक्सों में भरकर हमीरपुर स्थित एसबीआई के सुपुर्द कर दी गई है। टीम ने नोट गिनने के लिए एसबीआई की तीन मशीनें तथा कर्मियों का सहयोग लिया। जबकि एक मशीन पान मसाला  व्यवसायी के पास पहले से थी। नोट गिनने के साथ ही टीम मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे बगैर कुछ बताएं यहां से रवाना हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को तड़के छह बजे कानपुर से पांच गाड़ियों में आई सीजीएसटी की टीम ने कस्बे की पुरानी गल्ला मंडी में पान मसाला व्यवसायी जगत गुप्ता के आवास एवं फैक्ट्री में छापा मारा था। टीम के आने पर व्यवसाई ने आवास का गेट खोलने में आनाकानी की थी। लेकिन टीम ने जब कड़ा रुख अख्तियार किया तो कारोबारी ने आवास का गेट खोल दिया। गेट खुलते ही टीम फैक्ट्री और आवास में चारों तरफ फैल गए और कारोबारी के तीन मंजिला मकान के सबसे नीचे तलघर में गुटखा फैक्ट्री लगी हुई है। ऊपर के दो मंजिलों में आवास है। टीम ने नीचे से ऊपर तक कोना कोना खंगाला। चर्चा है कि गुटखा व्यवसायी के बेडरूम के गद्दों के नीचे तथा अलमारी से नकदी के साथ सोना आदि बरामद हुआ है। नकदी में बड़े नोटों के साथ छोटे नोट भी भारी मात्रा में शामिल थे। इस वजह से गिनती में काफी समय लगा। चर्चा है कि करीब छह करोड़ रुपये के साथ सोना बरामद किया गया है। 

    नोटों को टीम ने तीन बड़े बक्सों में भरकर हमीरपुर एसबीआई के अधिकारियों को सौंपा है। टीम इसके अलावा महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ लैपटॉप आदि सामग्री को बरामद कर के ले गई। इनमें बैंक पासबुक, बांड, शेयर प्रपत्र व प्रॉपर्टी के कागजात आदि बताए जा रहे हैं। यहां से रवाना होने के पूर्व टीम के डिप्टी कमिश्नर बृजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि पान मसाला व्यवसायी की आवास एवं फैक्ट्री से टैक्स चोरी संबंधित तमाम खामियां मिली हैं। साथ ही भारी मात्रा में नकदी व जेवरात सहित अन्य सामग्री प्राप्त हुई है। कहा कि बरामदगी का पर्दाफाश कानपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा किया जाएगा। टीम जांच पड़ताल का कार्य पूर्ण कर चुकी है।

    दर्ज हो सकता है टैक्स चोरी का मुकदमा

    भारी मात्रा में नकदी सहित अन्य सामग्री बरामद होने के बाद सीजीएसटी टीम पान मसाला व्यवसायी के खिलाफ टैक्स चोरी का मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर सकती है। यह कदम दस्तावेजों के मिलान के बाद टीम उठा सकती है। चर्चा है कि टीम को भारी मात्रा में सुपारी तंबाकू आदि के प्रपत्र कारोबारी की आवास से प्राप्त हुए है। कहां कहां जाता है कितना माल तैयार होता है इसके भी महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं। इन दस्तावेजों के मिलान के उपरांत टैक्स चोरी का मामला बनाकर व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही कर सकती है।