Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Copy Recheck: क्या आप अपने रिजल्ट से नहीं हैं खुश? सीबीएसई ने दी सहूलियत; इस तरह बढ़वा सकते हैं नंबर

    Updated: Tue, 20 May 2025 09:59 PM (IST)

    सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब छात्र उत्तर पुस्तिका देखकर पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह सुविधा 21 मई से शुरू हो गई है। स्कैन कॉपी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सीबीएसई का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना है।

    Hero Image
    सीबीएसई ने छात्रों को दी सहूलियत, पहले देख लो कापी, फिर कराओ पुनर्मूल्यांकन

    जागरण संवाददाता, कानपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सत्र 2024-25 में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हो चुके छात्रों को बड़ी सहूलियत दी है। इसके तहत बोर्ड ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया में बदलाव किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई प्रक्रिया के तहत छात्र को पहले अपनी उत्तर पुस्तिका देख सकेंगे, इसके बाद पुनर्मूल्यांकन के आवेदन कर सकते हैं। सीबीएसई ने इसका सर्कुलर जारी किया है। यह प्रक्रिया 21 मई से प्रारंभ होगी। ये सुविधा उन बच्चों के लिए है जो अपने परीक्षा परिणाम संतुष्ट नहीं हैं।

    उनको पहले उत्तरपुस्तिका की स्कैन की गई प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। फिर जरूरत पड़ने पर अंक सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन के लिए वे आवेदन कर सकेंगे। वहीं, पहले बोर्ड से परिणाम जारी होने पर छात्र सीधे अंक सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करते थे। सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि सभी आवेदन केवल आनलाइन माध्यम से तय समय सीमा में मान्य होंगे।

    सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने बताया कि नई व्यवस्था लागू होने से पारदर्शिता आएगी और पुनर्मूल्यांकन के लिए बोर्ड को मिलने वाले आवेदनों का आंकड़ा घटेगा। उन्होंने बताया कि सीबीएसई द्वारा जारी सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि अंक सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने से पहले छात्र उत्तर पुस्तिका को उचित ढंग से देख लें।

    बाद की प्रक्रिया में यदि अंक बढ़ने के साथ कम होते हैं तो भी परिणाम अपडेट किया जाएगा। बता दें, सीबीएसई ने दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से चार अप्रैल तक कराई थीं। इसमें 10वीं में 12,530 में 11,652 बच्चे पास हुए। जिले का पास प्रतिशत 93.04 रहा। 12वीं में 11,967 में 10,604 विद्यार्थी पास हुए। जिले का पास प्रतिशत 88.61 रहा।

    गोपनीय रहेगी परीक्षक की पहचान, तय अवधि में करना होगा आवेदन

    सिटी कोआर्डिनेटर ने बताया कि उत्तरपुस्तिका की स्कैन प्रति में परीक्षक की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। आवेदन करने वाले छात्र ही अगली प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। 10वीं में स्कैन कापी के लिए 27 मई से दो जून तक आवेदन, सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन के लिए तीन से सात जून तक आवेदन किए जा सकेंगे।

    12वीं में स्कैन कापी के लिए 21 से 27 मई तक आवेदन, अंक सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन के लिए 28 मई से 3 जून तक आवेदन किए जा सकेंगे। दोनों ही कक्षाओं के लिए स्कैन कापी की फीस तय की गई है। 10वीं में हर विषय की कापी के लिए 500 रुपये और 12वीं में प्रति विषय के लिए 700 रुपये फीस तय की गई है।

    अगर छात्र सिर्फ अंकों का सत्यापन कराना चाहते हैं तो उन्हें फिर 500 रुपये फीस के साथ आवेदन करना होगा। छात्र चाहें तो सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं।