Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए राहत भरी खबर, डिजीलॉकर से लीजिए माइग्रेशन की सॉफ्टकॉपी

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Tue, 30 Mar 2021 08:56 AM (IST)

    दसवीं और बारहवीं पास करने के बाद छात्रों को उच्च शिक्षा में दाखिला लेते समय माइग्रेशन सर्टिफिकेट की जरूरत होती है इस परेशानी को दूर करने के लिए सीबीएसई बोर्ड ने फैसला लिया है ताकि छात्रों को परेशान नहीं होना पड़े।

    Hero Image
    सीबीएसई बोर्ड के फैसले से छात्रों को सुविधा मिलेगी।

    कानपुर, जेएनएन। सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए राहतभरी खबर है। अब उन्हेंं माइग्रेशन सॢटफिकेट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। बोर्ड परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज की ओर से इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया है। अब उनकी मदद डिजीलॉकर करेगा, जिससे वह आसानी से माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सॉफ्टकॉपी ले सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, जब छात्र 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद उच्च शिक्षा में प्रवेश लेते थे या फिर 10वीं की परीक्षा के बाद अपना स्कूल बदलते थे तो उन्हेंं माइग्रेशन की जरूरत पड़ती थी। इसके लिए छात्रों को बोर्ड में आवेदन करना होता था और कई दिनों बाद उन्हेें सॢटफिकेट मिल पाता था। हालांकि अब जैसे ही वह अपनी 10वीं या 12वीं की परीक्षा पास करेंगे तो डिजीलॉकर पर माइग्रेशन की सॉफ्टकॉपी उपलब्ध होगी, जिसे वह आसानी से हासिल कर सकेंगे। जबकि हार्ड कॉपी के लिए उन्हेंं बोर्ड में आवेदन करना होगा।

    सीबीएसई छात्र हर अहम दस्तावेत रख सकते सुरक्षित

    डिजीलॉकर एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर है। जिसे हर सीबीएसई छात्र या छात्रा अपने फोन में इंस्टाल कर सकती है। इस सॉफ्टवेयर में छात्र-छात्राएं अपने अहम दस्तावेज सुरक्षित रख सकते हैं।

    • सभी प्रधानाचार्य अपने छात्र-छात्राओं को यह जानकारी जरूर दें, कि सभी छात्र माइग्रेशन की सॉफ्टकॉपी डिजीलॉकर से ले सकते हैं।