CBSE Result 2022: खुद को टापर दिखाने के लिए स्कूलों ने चुने बेस्ट फाइव विषय, पर यह है सीबीएसई का नियम
CBSE 10th and 12th Result 2022 सीबीएसई की ओर से अंक प्रतिशत निकालने में वैकल्पिक विषयों को शामिल नहीं किया जाता है। लेकिन स्कूलों ने खुद को टापर दिखा ...और पढ़ें

कानपुर, जागरण संवाददाता। सीबीएसई की 12वीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम में तमाम स्कूलों ने अपने बच्चों को जिले का टापर या सेकेंड टापर दिखाने के लिए अंकपत्र में बेस्ट फाइव विषयों के अंक शामिल कर दिए, जबकि नियमानुसार अंग्रेजी समेत केवल अनिवार्य पांच विषयों के अंकों के आधार पर ही प्रतिशत निकाला जाता है। यही वजह रही कि कई विद्यार्थियों के अंक सीबीएसई की ओर से जारी मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थियों के अंकों से भी ज्यादा दिखने लगे।
सीबीएसई के समन्वयक बलविंदर सिंह ने बताया कि अंक प्रतिशत निकालने के लिए अंग्रेजी समेत अनिवार्य विषयों, भौतिकी, गणित, रसायन, सांख्यिकी आदि को शामिल किया जाता है। विद्यार्थी वैकल्पिक रूप में चुने गए विषयों कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी, संगीत, वादन आदि के अंकों को भी शामिल करके प्रतिशत निकालते हैं, क्योंकि उनके इन विषयों में अपेक्षाकृत बेहतर अंक आते हैं।
12वीं की परीक्षा में एक स्कूल ने अपने यहां की छात्रा के 99.4 प्रतिशत अंक दिखाए, जबकि इतने अंक प्रयागराज क्षेत्र की टापर के आए हैं। इसी तरह एक स्कूल ने अपने यहां के छात्र को 10वीं में जिले का टापर दिखाया, लेकिन बाद में जब वैकल्पिक विषय को हटाकर उसके अंकों का योग करके प्रतिशत निकाला गया तो केवल 98 प्रतिशत अंक निकले। उन्होंने बताया कि विद्यालयों को वैकल्पिक विषयों को हटाकर अंग्रेजी समेत बेस्ट फाइव विषयों के अंकों के आधार पर रिजल्ट तैयार करना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।