Mahoba News: चरखारी रियासत की राजकुमारी जयंती सिंह सहित चार पर मुकदमा दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
महोबा में चरखारी रियासत के राजा रहे जयंत सिंह की पुत्री पर कोर्ट के आदेश पर जानलेवा हमले के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। भैरोगंज निवासी मोहम्मद ...और पढ़ें

महोबा, जागरण संवाददाता। जानलेवा हमले के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने चरखारी रियासत की राजकुमारी, उनके सहयोगी सहित चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
जयंती सिंह चरखारी रियासत के राजा रहे जयंत सिंह की पुत्री हैं। कस्बे के मोहल्ला भैरोगंज निवासी मोहम्मद अजीज ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर बताया था कि तीन जून 2022 को सुबह 11 बजे रियासत की राजकुमारी जयंती ने मोबाइल से धमकी दी थी कि यदि गुलाब बाग में दिखे तो जान से मार दिए जाओगे।
धमकी के करीब एक घंटे बाद अजीज गुलाब बाग गया तो महारानी जयंती सिंह, पीयूष व दो अज्ञात साथी वहां खड़े थे। और पीयूष बंदूक लिए था। इन लोगों ने उसके साथ गाली गलौज की और जानलेवा हमला किया।
अजीज ने पुलिस अधीक्षक से मिल कर न्याय की गुहार लगाई थी। एसपी सुधा सिंह ने मामले की जांच के निर्देश कोतवाली प्रभारी को दिए थे, इसके बाद भी वादी ने तुरंत कार्रवाई न होने पर न्यायालय का सहारा लिया। बुधवार को न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन के आदेश पर चरखारी कोतवाली में राजकुमारी जयंती सिंह, सहयोगी पीयूष सिंह सहित दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
- हमारी गुलाब बाग में पैतृक भूमि है, जिसमें आठ बीघा कृषि भूमि पर मोहम्मद अजीज अवैध कब्जा किए हुए है, जिसकी मैंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी, जिसकी नाप करने तहसीलदार व संबंधित लेखपाल बाग में गए थे, तभी मोहम्मद अजीज ने हम पर हमला किया था, जिसका मुकदमा चार जून 2022 को कोतवाली में एनसीसी आर में दर्ज कराया था, अब हमारी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। - राजकुमारी जयंती सिंह।
- थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर जयंती सिंह, पीयूष सिंह सहित चार के खिलाफ धारा 307,356,506,504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।