Kanpur News: सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का युवती ने किया विरोध, पार्षद पर छेड़छाड़ और हत्या का प्रयास का आरोप
कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में एक युवती ने पार्षद और उनके परिजनों पर छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि पार्षद बिना लिखित आदेश के सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे और विरोध करने पर उनके साथ अभद्रता की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जबकि पार्षद ने आरोपों को निराधार बताया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। काकादेव थानाक्षेत्र में युवती के छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास पार्षद,उनके भाई भांजे समेत तीन के खिलाफ पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि आरोपित बिना लिखित वर्क आर्डर के काम करवाते हैं।
काकादेव थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती का आरोप है कि एक जुलाई वह अपने घर पर थी। तभी क्षेत्रीय पार्षद विनोद गुप्ता उनके भाई उत्तम गुप्ता और भांजा विनय गुप्ता 10-12 लोगों के साथ घर पर आ धमके। पीड़िता का कहना है कि उसने देखा कि आरोपित सरकारी संपत्ति को नष्ट करते हुए सरकारी फुटपाथ को तोड़फोड़ रहे हैं।
इस पर उसने पार्षद विनोद गुप्ता और अन्य लोगों से उनका आइकार्ड और इस सरकारी कार्य का लिखित वर्कआर्डर मांगा तो आरोपित अश्लीलता और गाली गलौज पर आमादा हो गये। पार्षद विनोद गुप्ता ने अभद्रता और अश्लीलता करते हुए इशारे किए। पीड़िता का कहना है कि आरोपित नाले की सफाई करने के दौरान आउटसोर्सिंग और संविदा कर्मचारियों को बिना सुरक्षा उपकरण दिए उनसे काम करवाते हैं। जिससे अक्सर जहरीली गैस से कर्मचारियों की मौत हो जाती है।
पीड़िता ने मामले को लेकर काकादेव पुलिस से शिकायत की। एसीपी स्वरूप नगर इंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पार्षद विनोद गुप्ता उनके भाई उत्तम गुप्ता और भांजे विनय गुप्ता के खिलाफ छेड़छाड़ व अश्लीलता, शांतिभंग कर अपमानित करना और हत्या के प्रयास में रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की गई है। वहीं क्षेत्रीय पार्षद विनोद गुप्ता का कहना है कि युवती का आरोप निराधार है उनके द्वारा युवती के साथ छेड़छाड़ या हमला करने की बात गलत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।