Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्लाम पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में हंगामा करने वालों पर मुकदमा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 10 Apr 2021 02:03 AM (IST)

    यति नरसिंहानंद सरस्वती जी द्वारा इस्लाम व पैगंबर मोहम्मद पर कथित अभद्र टिप्पणी के खिलाफ हुआ था प्रदर्शन।

    Hero Image
    इस्लाम पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में हंगामा करने वालों पर मुकदमा

    जागरण संवाददाता, कानपुर : यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा इस्लाम व पैगंबर मोहम्मद पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में जौहर फैन्स एसोसिएशन के नेतृत्व में लोगों ने कानपुर-लखनऊ हाईवे स्थित जाजमऊ चेकपोस्ट पर नारेबाजी व हंगामा करने के साथ जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। पुलिस ने शहर में धारा 144 लागू होने के बावजूद भीड़ इकट्ठा करने पर एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत 250 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाजमऊ में जुमे की नमाज समाप्त होने के बाद एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के नेतृत्व में चुंगी चौराहे पर करीब 250 लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए जाजमऊ चेकपोस्ट पहुंची और कानपुर से लखनऊ जाने वाले रास्ते पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। हयात जफर हाशमी ने बताया कि यति नरसिंहानंद की टिप्पणी से मुस्लिम समुदाय के लोग आहत हैं। सूचना पर एसीपी कैंट अशोक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को शांत करा जाम खुलवाया। इसके बाद एसोसिएशन ने नरसिंहानंद सरस्वती की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीपी को सौंपा। थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण शहर में धारा 144 लागू होने के बावजूद भीड़ एकत्रित कर नारेबाजी व जाम लगाया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत 250 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

    --------

    20 मिनट तक जाम रहा हाईवे

    लखनऊ कानपुर हाईवे पर हंगामा होने के कारण लखनऊ जाने वाली लेन पर जाम लग गया। कुछ ही देर में वाहनों की कतारें लगने लगीं। पुलिस ने भीड़ को हटा यातायात सुचारु करवाया। करीब 20 मिनट तक हाईवे पर जाम लगा रहा।