Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कामयाब नहीं काबिल होने के लिए दुनिया के दिग्गजों से सीखें सबक, यह पांच टिप्स करेंगे आपकी मदद

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Nov 2021 06:30 AM (IST)

    Career Tips in hindi आदतें किसी भी व्यक्ति की सफलता की बड़ी चाबी होती हैं। आदतें अगर अच्छी हैं तो व्यक्ति सफलता के नये-नये आयामों को गढ़ता है लेकिन अगर बुरी हैं तो कामयाब से कामयाब व्यक्ति को अर्श से फर्श पर आने में देर नहीं लगती।

    Hero Image
    Career Tips in hindi दुनिया के दिग्गजों से सबक लेने की सलाह दे रहे हैं डा. विवेक बिंद्रा।

    कानपुर, [अरुण श्रीवास्तव]। Career Tips in hindi जेफ बेजोस, बिल गेट्स, एलन मस्‍क या रतन टाटा जैसी महान हस्तियों से हमें स्वावलंबन के साथ जीवन में आगे बढ़ने की सीख मिलती है। अपनी काबिलियत से देश-दुनिया में पहचान बनाने वाले इन लोगों के गुणों की अहमियत हर युवा को समझकर उन्हें सीखना और उन पर अमल का प्रयास करना चाहिए। अगर इन गुणों को अपने जीवन में उतार लिया तो यकीन मानिए सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी। मोटिवेशनल स्‍पीकर एवं बड़ा बिजनेस के सीईओ डा. विवेक बिंद्रा बताते हैं कि स्वावलंबन के साथ कामयाबी की राह पर आगे बढ़ने के लिए सफल लोगों की आदतों, गुणों के बारे में पढ़ना, सुनना और उन पर अमल करना महत्‍वपूर्ण है...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदतें किसी भी व्यक्ति की सफलता की बड़ी चाबी होती हैं। आदतें अगर अच्छी हैं, तो व्यक्ति सफलता के नये-नये आयामों को गढ़ता है, लेकिन आदतें अगर बुरी हैं तो कामयाब से कामयाब व्यक्ति को अर्श से फर्श पर आने में देर नहीं लगती। इसलिए जरूरी है कि हम अपनी आदतों पर युवा अवस्था से ही नियंत्रण रखें और अगर जीवन में बड़ी कामयाबी पानी है तो प्रेरणादायक लोगों की अच्छी आदतों को पढ़ना, सुनना और उन पर अमल करना भी जारी रखें। जिंदगी में बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए वैसे तो हम तरह-तरह की रणनीति बनाते हैं, लेकिन कामयाबी पाने के कुछ महत्वपूर्ण और अचूक मंत्रों को भी हमें युवावस्था के दौरान ही जरूर सीख लेना चाहिए। आज हम दुनिया के कुछ ऐसे बिलेनियर्स की ऐसी आदतों का जिक्र कर रहे हैं, जिनके बारे में हर युवा को न सिर्फ जानना चाहिए, बल्कि बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए उनकी आदतों को अपनी जिंदगी में उतारने का सबक भी लेना चाहिए।

    1. सही समय पर सही निर्णय: अमेरिका की दिग्गज कंपनी अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को कौन नहीं जानता। वह कहते हैं कि अधिक समय नहीं चाहिए, उसी समय में अधिक चाहिए। एक बात हमेशा युवाओं के जेहन में बड़ी कामन होती है। युवाओं को लगता है कि उनके पास काफी समय है और आराम से अपने लक्ष्य के लिए काम कर लिया जाएगा। लेकिन हैरानी की बात है कि यही उनकी सबसे बड़ी गलती भी है और समय को बर्बाद करने की बुरी आदत भी। युवाओं को समय का सही सदुपयोग करना चाहिए। बेजोस भी अपने समय को बहुत अच्छी तरह से मैनेज करते हैं और कम समय में अधिक काम करने का लक्ष्य रखते हैं। शायद यही वजह है कि बेजोस इसी आदत की बदौलत दुनिया भर के अमीर लोगों की सूची में ऊंचे स्थान पर हैं। बेजोस की तरह अगर यंगस्टर्स भी सही समय में सही निर्णय लेंगे तो उनकी कार्यकुशलता तो बढ़ेगी ही, साथ ही वे अपने लक्ष्य तक भी आसानी से पहुंच सकते हैं।
    2. फोकस सफलता की दूसरी कुंजी: कामयाबी को जल्‍दी हासिल करने की दूसरी कुंजी है फोकस। आज के इंटरनेट मीडिया के जमाने में युवाओं की जिंदगी में एकाग्रता की कमी और दुविधा काफी है। ऐसे में खुद को फोकस रखना अपने आप में एक बड़ी चुनौती बन जाता है। यंगस्टर्स को अपना फोकस मजबूत रखने की दिशा में काम करना चाहिए। इससे उन्हें अपने उद्देश्य के प्रति न सिर्फ अचूक स्पष्टता मिलेगी, बल्कि किसी भी तरह के भटकाव के लिए कोई जगह नहीं बचेगी। तकनीक की दुनिया में क्रांति लाने वाले स्पेस एक्स और टेस्ला इंक के सीईओ एलन मस्क ने बहुत छोटी उम्र से ही अपने फोकस को मजबूत करने की दिशा में काम किया। अपनी इसी आदत के दम पर आज वह टेक्‍नोलाजी की दुनिया में झंडे गाड़ रहे हैं। युवाओं को उनसे भी प्रेरणा लेनी चाहिए।
    3. समय प्रबंधन पर पकड़: ऐसा कहा जाता है कि या तो आप समय को बदल दें, नहीं तो समय आपको बदल देगा। समय की डोर को अपने हाथ में लेकर रखना चाहिए। युवाओं में समय प्रबंधन को लेकर जागरूकता का होना बेहद जरूरी है। भारतीय उद्योगपति रतन टाटा की समय प्रबंधन पर युवावस्था से ही काफी अच्छी पकड़ थी। रतन टाटा रोज सवेरे अपने पूरे दिन की दिनचर्या को प्लान कर लेते थे। अपने काम को उसी दिन पूरा करने की उनकी कोशिश रहती थी। किसी भी काम को वह अगले दिन पर नहीं टालते थे। समय प्रबंधन की उनकी यही आदत उन्हें महान व्यक्ति बनाती है। युवाओं को भी अपने दिन को हर घंटे के स्लाट के हिसाब से बांटकर अपने काम को पूरा करने की प्रैक्टिस करनी चाहिए। जब समय का स्लाट बनाकर काम करेंगे तो सभी काम अच्छी तरह से आर्गेनाइज भी होंगे और आपको अपने काम में सफलता भी मिलेगी। आज के युवा अगर समय का प्रबंधन सही से कर लेते हैं तो उन्हें किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
    4. पैसे की अहमियत को समझना: कामयाबी हमेशा उस व्यक्ति को मिलती है, जो हर कीमती वस्तु या इंसान की वैल्यू को जानता भी है और समझता भी है। युवावस्था में हम सभी अक्सर पैसों की वैल्यू को समझने की भूल कर जाते हैं और यही युवाओं की सबसे बड़ी गलती होती है। उन्हें धन की अहमियत को बारीकी से समझना चाहिए। वहां पैसा कभी खर्च नहीं करना चाहिए, जो आपकी सफलता में योगदान न करे। धन की बर्बादी भविष्य में आपके लिए बड़ी रुकावट बन सकती है, इसलिए किसी भी तरह के प्रभाव से बचकर फिजूलखर्ची से युवाओं को बचना चाहिए। महीने की तनख्वाह या फिर पाकेट मनी को एक बजट बनाकर खर्च करना चाहिए।
    5. किताबों से दोस्ती: कहते हैं कि किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। उनमें छिपा अथाह ज्ञान व्यक्ति को बुद्धिमान भी बनाता है और जीवन का वास्तविक सार भी समझाता है। दरअसल, ज्ञान ही वह शक्तिशाली हथियार है, जिससे आप पूरी दुनिया बदल सकते हैं। बिल गेट्स से लेकर, ओपरा विंफ्रे, बराक ओबामा, रतन टाटा और जितनी भी महान हस्तियां हैं, इन सभी ने किताबों से दोस्ती की। किताब पढ़ने की आदत को अपनी दिनचर्या में  शामिल किया। बड़े-बड़े बिलेनियर्स लीडर होने के साथ ही अच्छे रीडर भी हैं। इसलिए यंगस्टर्स को भी अपनी रीडरशिप हैबिट को विकसित करना चाहिए। उनकी यही आदत लीडरशिप क्‍वालिटी का निर्माण करने में उनकी बड़ी मदद करेगी। -डा. विवेक बिंद्रा, मोटिवेशनल स्‍पीकर एवं सीईओ, बड़ा बिजनेस