उन्नाव में शौच को गई युवती काे कार सवार युवकों ने किया अगवा, सूचना से सनसनी
फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सूचना मिली कि एक युवती को कुछ कार सवार अगवा कर ले गए हैं। स्वजन ने बताया कि मंगलवार रात युवती अपनी भतीजी के साथ शौच के लिए गई थी।

उन्नाव, जागरण संवाददाता। भतीजी के साथ शौच को गई युवती को कार सवार अज्ञात लोग उठा ले गए। भतीजी ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी स्वजन को दी। स्वजन में युवती के अगवा होने का शोर मच गया। जानकारी पुलिस को हुई तो अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के अनुसार युवती की शादी तय थी। इस वजह से वह अपने प्रेमी के साथ गई है। मामले की जांच की जा रही है।
फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सूचना मिली कि एक युवती को कुछ कार सवार अगवा कर ले गए हैं। स्वजन ने बताया कि मंगलवार रात युवती अपनी भतीजी के साथ शौच के लिए गई थी। जब वह शौच कर वापस घर आने लगी तो एक कार से आये अज्ञात लोगों ने उसको कार में जबरदस्ती बैठा लिया और भाग गए। उसके साथ रही भतीजी जब तक शोर मचाती तब तक कार सवार वहां से फरार हो चुके थे। घर पहुंचकर उसने स्वजन को पूरी बात बताई तो सभी सन्न रह गए। स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर फतेहपुर चौरासी व सफीपुर कोतवाली पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की। ग्रामीणों ने बताया कि जिस युवती को अज्ञात लोग ले गए हैं, उसकी शादी फरवरी माह में होनी है। उसका कानपुर देहात निवासी किसी युवक से प्रेम संबंध भी था। आशंका जताई कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। वहीं स्वजन ने उसे अगवा किए जाने की आशंका जताई है। इस बारे में एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया की युवती की उम्र 21 वर्ष है। उसे कोई ले गया है या वह खुद गई है। इसकी जानकारी की जा रही है। अगर घटना अगवा करने की है तो आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।