Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आग का गोला बनी कार, दिल्ली से गोरखपुर जाते समय हुआ हादसा

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 19 Jul 2021 07:35 PM (IST)

    सोमवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सौरिख थाना क्षेत्र के किलोमीटर 146 पर दोपहर करीब 230 बजे तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। टक्कर होते ही कार में आग लग गई। इस पर कार सवार गोरखपुर के राजीव कार से बाहर कूदे।

    Hero Image
    आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर धू-धू कर जलती कार।

    कन्नौज, जेएनएन। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रफ्तार से जा रही कार अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से टकरा गई। टक्कर होते ही कार में अचानक से आग लग गई। इसके बाद कार सवारों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। कुछ देर में आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया। यूपीडा कर्मियों ने घायलों को मेडिकल कालेज भेजा। यहां से सभी गंतव्य को रवाना हो गए। इसके बाद कार की आग बुझाकर उसे टोल प्लाजा पर खड़ी करवाया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सौरिख थाना क्षेत्र के किलोमीटर 146 पर दोपहर करीब 2:30 बजे तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। टक्कर होते ही कार में आग लग गई। इस पर कार सवार गोरखपुर के थाना कैंट निवासी राजीव कार से बाहर कूदे। उन्होंने कार में फंसे घायल चालक कोलकाता निवासी संजय यादव पुत्र आरएस यादव को भी बाहर निकाला। इसके कुछ ही देर बाद आग ने कार को चपेट में ले लिया। कार के आग को गोला बनते ही एक्सप्रेस वे से गुजर रहे वाहन रुक गए। सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह, नामवर सिंह एवं प्रदीप सिंह ने घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा। इसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। क्षतिग्रस्त कार को टोल प्लाजा 154 पर खड़ा करा दिया गया। यूपीडा कर्मियों ने बताया कि राजीव दिल्ली में रहते हैं। वह किराये पर कार लेकर घर जा रहे थे। तभी ये हादसा हो गया। बताया कि राजीव मामूली रूप से चोटिल हुए थे। जबकि चालक के अधिक चोट थी। 

    डिवाइडर से टकराई कार, तीन घायल: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर साउथ ईस्ट दिल्ली के आश्रम सनलाइट कालोनी निवासी गुलजार कार से बिहार जा रहे थे। कार में उनके साथ आजाद पुत्र जमरुल व आजिम पुत्र नसरुद्दीन भी थे। देर रात करीब 11 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम हूसेपुर के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए उसमें लगे जाल व इलेक्ट्रिक पोल को तोड दिया। सुरक्षा अधिकारी मनोहर ङ्क्षसह व नामवर ङ्क्षसह एवं गस्ती टीम के अनिल मिश्रा ने घायलों को गाड़ी से निकालकर एंबुलेंस से तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन से हटाकर टोल प्लाजा पर खड़ा करवाया।