Auraiya Accident : बेला-बिधूना मार्ग पर पुल से कार बीस फीट नीचे बंबा में गिरी, मैनपुरी से कानपुर लौट रहा था परिवार
औरैया में बेला बिधूना मार्ग पर छहरी गांव के पास कंसुआ बंबा पुल से अनियंत्रित कार नीचे गिर गई हादसे में एक महिला गंभीर घायल हुई है। कार सवार परिवार तेह ...और पढ़ें

औरैया, जागरण संवाददाता। बेला थाना क्षेत्र में बेला-बिधूना मार्ग पर शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित कार कंसुआ बंबा पुल की दीवार से टकरा कर करीब बीस फीट नीचे जा गिरी। हादसे के बाद कार सवार लोगों में चीख पुकार मच गई और आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़ पड़े। कार सवार मैनपुरी से कानपुर लौट रहे थे, जिसमें एक महिला गंभीर घायल हुई है। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने उसे अस्पतला में भर्ती कराया है।
कानपुर नगर के बर्रा-8 निवासी गौरव, अपनी मां शीला व भाई सौरभ गुप्ता तथा भाभी पूजा गुप्ता, पत्नी बीना गुप्ता व पुत्र संस्कार व पुत्री आरोही के साथ तेरहवीं संस्कार में शामिल होने मैनपुरी के थाना किशनी स्थित खुमाऊनगरा गांव गए थे। शुक्रवार की सुबह पूरा परिवार कार से वापस कानपुर लौट रहा था। इस बीच कार बेला-बिधूना मार्ग पर छहरी गांव के पास कंसुआ बंबा पुल पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई। पुल की दीवार से टकराने के बाद कार करीब बीस फीट नीचे बंबे में जा गिरी। कार गिरते देखकर आसपास के ग्रामीण शोर मचाते हुए दौड़ पड़े। वहीं कार सवार परिवार भी मदद के लिए चीख पुकार करने लगा।
ग्रामीणों ने किसी तरह कार का शीश तोड़कर व दरवाजा खोलकर अंदर फंसे परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में एक शीला गुप्ता गंभीर घायल हो गईं और बेहोशी की अवस्था में स्वजन ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल ले गए। इस बीच सूचना पर पुलिस कर्मी भी आ गए और मामूली घायल लोगों का प्राथमिक उपचार अस्पताल में कराया। हादसे के बाद जैसे ही परिवार बाहर आया, उसने सबसे पहले दोनों बच्चों को सुरक्षित देखकर सीने से लगा लिया। दोनों बच्चे भी काफी घबराए हुए थे और किसी से बात नहीं कर रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर सिपाहियों को भेजा गया था। घायल महिला को सीएचसी से रेफर कर दिया गया, परिवार के लोग कानपुर चले गए हैं। हादसे की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।