पूर्व विधायक के पुत्र के फोन पर पाकिस्तान से आई कॉल, एसएसपी से मांगी सुरक्षा
इटावा से भाजपा के विधायक रहे जयबीर सिंह के पुत्र के फोन पर पाकिस्तान के नंबर के कॉल आई। पूर्व विधायक के पुत्र ने फोन नहीं उठाया और इसकी जानकारी एसएसपी ...और पढ़ें

कानपुर, जेएनएन। रविवार को इटावा सदर से भाजपा विधायक सरिता भदौरिया के मोबाइल पर मैसेज व वीडियो कॉल आने के बाद रविवार की शाम को भाजपा के ही पूर्व विधायक जयवीर सिंह भदौरिया के पुत्र अभिषेक भदौरिया के मोबाइल पर पाकिस्तान से कॉल आई, हालांकि अभिषेक भदौरिया ने फोन नहीं उठाया और मामले की जानकारी एसएसपी आकाश तोमर को लिखित तौर पर दी है।
पूर्व विधायक जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि शाम को 06:29 बजे पाकिस्तान के एक नंबर से उनके पुत्र के मोबाइल कॉल आया। पुत्र ने फोन उठाया नहीं। इस संबंध में एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पूर्व विधायक की तरफ से प्रार्थना पत्र मिला है। उसकी जांच की जा रही है। इस मामले की भी जानकारी यूपीएटीएस को दे दी गई है और उनसे अनुरोध किया गया है कि मामले की जांच पड़ताल करें। स्थानीय पुलिस भी अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल करेगी। पाकिस्तान के फोन से कॉल आना गंभीर बात है। पुलिस इसकी गंभीरता से जांच करेगी। जो भी सच होगा जल्द ही सामने आएगा।
पूर्व विधायक ने मांगी सुरक्षा
पूर्व विधायक जयवीर सिहं भदौरिया ने बताया कि वे दो बार विधायक रहे हैं और लगातार सुरक्षा के लिए गनर की मांग कर रहे हैं, लेकिन राजनीतिक विरोधियों के कारण शासन-प्रशासन ने उन्हें अभी तक सुरक्षा मुहैया नहीं कराई है। जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उनके परिवार की जान को खतरा है। ऐसे में उनके साथ कभी भी कोई घटना हो सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।