आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में टकराई बस, चालक व सहचालक की मौत
कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दुखद मौत हो गई। मैनपुरी के गुड्डू और आगरा के अखिलेश एक प्राइवेट बस में चालक और सहचालक के रूप में काम कर रहे थे। रविवार को लखनऊ से आगरा जाते समय ठठिया के पास उनकी बस एक ट्रक से टकरा गई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चालक को नींद आने से डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन पर पहुंचे ट्रेलर से तेज रफ्तार स्लीपर बस टकरा गई। इससे बस के चालक और सहचालक की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर भाग निकला। हादसे के दौरान स्लीपर बस में सिर्फ चालक और सहचालक ही थे। घटना के समय ट्रेलर की 70 और स्लीपर बस की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा थी। यह हादसा ठठिया थाना क्षेत्र के गांव अलमापुर के पास शनिवार रात करीब एक बजे हुआ।
जनपद मैनपुरी थाना के गांव तिस्तौली निवासी 30 वर्षीय गुड्डू पुत्र मनोज कुमार स्लीपर बस में चालक थे। आगरा के कैंट के सरोजनी नगर निवासी 36 वर्षीय अखिलेश शर्मा पुत्र आरएस शर्मा उनके साथ सहचालक थे। शुक्रवार को दोनों लोग आगरा से बनारस में पर्यटकों को लेकर पहुंचे थे। शनिवार रात को पर्यटक को छोड़कर दोनों आगरा बगैर सवारियों के स्लीपर बस लेकर जा रहे थे।
इस दौरान रात करीब एक बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 198.300 किलोमीटर प्वाइंट पर ठठिया थाना क्षेत्र के अलमापुर गांव के सामने स्लीपर बस पहुंची, तभी आगरा से लखनऊ की ओर तेज रफ्तार जा रहे ट्रेलर के चालक को नींद आ गई। इससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन पर पहुंच गया। इससे स्लीपर बस ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस चालक गुड्डू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि सहचालक अखिलेश ने उपचार के दौरान राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा में दम तोड़ दिया।
वहीं ट्रेलर का चालक कूदकर भाग गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहन मेडिकल चौकी पर खड़े कर दिए। ठठिया थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी शर्मा ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया गया और स्वजन शव लेकर चले गए। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा। ट्रेलर करीब 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार में था। ट्रेलर चालक के नींद में आने से हादसा हुआ है। वहीं बस की रफ्तार करीब 80 किलोमीटर प्रतिघंटा थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।