Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में झोपड़पट्टी पर चला बुलडोजर, अवैध पक्के निर्माण को मोहलत; अब इन इलाकों में चलाया जाएगा अभियान

    Kanpur Latest News उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के पनकी पुल से नगवां तक नहर पटरी के किनारे अवैध निर्माण हटाने के लिए सिंचाई विभाग का अमला पहले दिन पनकी पहुंचा। जहां झोपड़पट्टी और टट्टर के बने लगभग 10 अवैध निर्माण गिरा दिए। वहीं लगभग आधा दर्जन पक्के निर्माण हटाने के लिए एक दिन की मोहलत देकर अधिकारी लौट गए।

    By Durga Shankar Shukla Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 13 Jun 2024 11:49 AM (IST)
    Hero Image
    कानपुर में झोपड़पट्टी पर चला बुलडोजर, अवैध पक्के निर्माण को मोहलत

    संवाद सूत्र, कल्याणपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के पनकी पुल से नगवां तक नहर पटरी के किनारे अवैध निर्माण हटाने के लिए सिंचाई विभाग का अमला पहले दिन पनकी पहुंचा। जहां झोपड़पट्टी और टट्टर के बने लगभग 10 अवैध निर्माण गिरा दिए। वहीं लगभग आधा दर्जन पक्के निर्माण हटाने के लिए एक दिन की मोहलत देकर अधिकारी लौट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पनकी स्थित छठ घाट से पनकी पुल तक नहर के किनारे अवैध निर्माण हटाने के लिए बुधवार को एसीएम सप्तम सुरेंद्र बहादुर सिंह, सिंचाई विभाग के एसडीओ अजय कुमार राव पुलिस बल लेकर अरमापुर नहर पुल पहुंचे। नहर किनारे लगने वाली बाटी चोखा की तीन और आगे स्थित कबाड़ की दुकानों को तत्काल हटाने को कहा।

    झोपड़पट्टी और टट्टर के बने कब्जे को बुलडोजर की सहायता से गिरा दिया। रास्ते में बने एक वकील के पक्के निर्माण और पिछले 30 वर्षों से अवैध रूप से बने पानी के प्लांट मालिक को एक दिन में सामान हटाने की चेतावनी देकर अधिकारी लौट गए।

    यहां चलना है अभियान

    पनकी पुल से नौरैयाखेड़ा कोठी - 13 से 15 जून

    गोविंद नगर रोड से जूही रेलवे क्रासिंग - 16 व 17 जून

    नौरैयाखेड़ा कोठी से सीटीआइ पुलिया - 18 से 20 जून

    हंसपुरम, आवास विकास से नगवां - 20 जून के बाद

    इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी महिला से निकाह कर भारत लाया, अब 16 वर्ष बाद दिया तीन तलाक; बीवी बोली- वापस जाना है...