Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur B.Tech Admission: सीएसजेएमयू में बीटेक के लिए प्रवेश शुरू, 22 को पहली काउंसिलिंग

    कानपुर में विश्वविद्यालयों में बीटेक कोर्सों में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीएसजेएमयू में जहां प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है वहींएचबीटीयू में भी 16 अगस्त से बीटेक की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। यूनीवर्सिटी में 22 को पहली काउंसिलिंग होगी।

    By Abhishek VermaEdited By: Updated: Tue, 09 Aug 2022 08:54 PM (IST)
    Hero Image
    कानपुर सीएसजेएमयू और एचबीटीयू में बीटेक की प्रवेश प्रक्रिया शुरू।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेंस का परिणाम घोषित होने के बाद अब विश्वविद्यालयों में बीटेक कोर्सों में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 18 अगस्त तक होंगे। 22 से 28 अगस्त तक प्रथम काउंसिलिंग, सीटों का आवंटन, दस्तावेजों का सत्यापन व शुल्क जमा होगा। एचबीटीयू में 16 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएसजेएमयू स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी (यूआइईटी) की निदेशक डा. बृष्टि मित्रा ने बताया कि बीटेक में प्रवेश जेईई मेंस की रैंकिंग के अनुसार लिए जाएंगे। 

    विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कराने लगे हैं। प्रथम काउंसिलिंग में सीटों का आवंटन होने के बाद 23 अगस्त से तीन सितंबर तक दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन होंगे। इसके बाद छह से 13 सितंबर के बीच दूसरी काउंसलिंग, सीट आवंटन, दस्तावेजों का सत्यापन व शुल्क जमा कराया जाएगा। तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन सात से 18 सितंबर तक होगा और काउंसिलिंग, सीट आवंटन आदि प्रक्रिया 20 से 27 सितंबर तक होगी। 

    चौथे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन 23 से 30 सितंबर तक और सीट आवंटन व काउंसिलिंग समेत अन्य प्रक्रिया तीन से छह अक्टूबर तक पूरी होगी। इधर, एचबीटीयू प्रशासन ने बताया कि बीटेक में रजिस्ट्रेशन समेत अन्य प्रक्रिया 16 अगस्त से 15 सितंबर तक कराई जाएगी।