Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीटीसी के दाखिले में हुआ बदलाव, नये नियमों से होंगे प्रवेश

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jun 2017 12:55 PM (IST)

    अब महिला-पुरुष और विज्ञान-कला के आधार पर अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा, बल्कि प्रवेश का आधार उनकी शैक्षिक मेरिट होगी। साथ ही इस बार से ऑनलाइन काउं ...और पढ़ें

    Hero Image
    बीटीसी के दाखिले में हुआ बदलाव, नये नियमों से होंगे प्रवेश

    इलाहाबाद (जेएनएन)। बीटीसी (जल्द ही नाम बदलकर डीएलएड होगा) २०१६ में दाखिले के लिए आवेदन अगले सप्ताह से लिए जाने की उम्मीद है। शासन ने बीटीसी के दाखिले में बदलाव पर मुहर लगाकर आदेश जारी कर दिया है। अब महिला-पुरुष और विज्ञान-कला के आधार पर अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा, बल्कि प्रवेश का आधार उनकी शैक्षिक मेरिट होगी। साथ ही इस बार से ऑनलाइन काउंसिलिंग भी कराई जाएगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ऑनलाइन आवेदन लेने की तारीख का मंगलवार को ही एलान कर सकती हैं।
    बीटीसी २०१६ में दाखिले का मुहूर्त तय होने की घड़ी आ गई है। इसकी प्रक्रिया पहले जनवरी-फरवरी माह में शुरू होनी थी, लेकिन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के बाद वह अधर में अटक गई। राज्य शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान उप्र यानी एससीईआरटी के निदेशक डा. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने बीते मार्च में परीक्षा नियामक का प्रस्ताव मिलने के बाद एनआइसी के अफसरों से वार्ता की। इसमें उन बिंदुओं पर चर्चा हुई जो ऑनलाइन काउंसिलिंग में बाधा हैं। बीटीसी के दाखिले में पिछले सत्र तक महिला व पुरुष को आधी-आधी सीटें विभाजित की जाती हैं, फिर दोनों संवर्गों को विज्ञान व कला विषय में सीटें विभाजित की जाती हैं। इसके बाद आरक्षण व विशेष आरक्षण दिये जाने का प्रावधान रहा है। एनआइसी के साफ्टवेयर में महिला-पुरुष व विज्ञान-कला विषय का विभाजन सबसे बड़ी समस्या रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    अफसरों ने पाया कि भले ही बीटीसी में दाखिला इस आधार पर दिया जाता है, लेकिन शिक्षक चयन का आधार महिला-पुरुष या फिर कला-विज्ञान विषय नहीं है, बल्कि वहां अभ्यर्थी की केवल मेरिट देखी जाती है। उसी आधार पर बीटीसी की काउंसिलिंग में महिला-पुरुष व कला-विज्ञान विषय के आधार को किनारे करके अभ्यर्थी की शैक्षिक मेरिट पर प्रवेश देने की सहमति बनी। एनआइसी ही बीएड की ऑनलाइन काउंसिलिंग करा रहा है अब वह साफ्टवेयर बीटीसी में लागू जाएगा।

    परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह की ओर से ऑनलाइन काउंसिलिंग और बीटीसी दाखिले में महिला-पुरुष व विज्ञान-गणित का आरक्षण खत्म करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, उस पर मुहर लगने की सूचना है। अब ऑनलाइन आवेदन का सिलसिला शुरू होगा। डा. सिंह ने बताया कि इस संबंध में शासनादेश जारी हो गया है, मंगलवार को परीक्षा नियामक कार्यालय पहुंच जाएगा। उसके बाद आवेदन लेने की तारीख घोषित करेंगे।

    ८४ हजार सीटों पर होगा प्रवेश
    बीटीसी २०१६ सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने का औपचारिक एलान मंगलवार को होना है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों यानी डायट की १०५०० और १४७२ निजी कालेजों की ७३६०० सीटों यानी कुल ८४ हजार १०० सीटों पर ही प्रवेश के लिए शासनादेश जारी हुआ है। संबद्धता में देरी के कारण इस बार करीब १८०० निजी कालेजों को प्रवेश प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। इस प्रकार अनुमान से करीब ९० हजार सीटें कम हो गई हैं।