Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे गैर प्रांतों के चक्कर, कानपुर में ही मिलेगी सुविधा, जानें- कैसे

    यह डिग्री एमटेक के समकक्ष होगी। कानपुर व आसपास के छात्र छात्राओं को अभी तक एमएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने के लिए दूसरे विश्वविद्यालयों का रूख करना पड़ता है। अब वे नए सत्र से एमएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर सकेंगे।

    By Shaswat GuptaEdited By: Updated: Fri, 12 Feb 2021 10:24 AM (IST)
    Hero Image
    कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विवि ((सीएसजेएमयू) की सांकेतिक तस्वीर।

    कानपुर, [विक्सन सिक्रोडिय़ा]। बीएससी के छात्रों को अब एमएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने के लिए दूसरे प्रदेशों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। उन्हें अपने ही शहर में एमएससी कंप्यूटर साइंस की डिग्री मिल सकेगी। छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (सीएसजेएमयू) नए सत्र से यह पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआइईटी) ने इसका खाका तैयार कर लिया है। इस कोर्स के शुरुआती दौर में 30 सीटें होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएससी कंप्यूटर साइंस की इन सीटों पर प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय अपनी प्रवेश परीक्षा कराएगा। दो वर्ष के इस पाठ्यक्रम की फीस प्रतिवर्ष 28 हजार तय की गई है। छात्रों को इसका लाभ यह मिलेगा कि जिस नौकरी में एमटेक की योग्यता मांगी जाएगी, वहां पर वे आवेदन कर सकेंगे। वहीं टेक्निकल जॉब के भी दरवाजे खुल जाएंगे। कई छात्र ऐसे हैं जो 12वीं के बाद बीटेक में दाखिला नहीं ले पाते हैं, जिसके कारण उनके पास बीएससी करने का विकल्प ही होता है। बीटेक के लिए उन्हें अच्छा कॉलेज नहीं मिलता या उनकी रैंक इतनी अच्छी नहीं आ पाती कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिल सके। ऐसे छात्रों का अब मायूस होने की जरूरत नहीं होगी। वह बीटेक किए बगैर बीएससी स्नातक के बाद एमएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर सकेंगे। इसमें बीएससी व बीसीए के अलावा बीए के वे छात्र भी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने तीन वर्षीय डिग्री कोर्स में गणित के चार विषय पढ़े हों।

    एमटेक के समकक्ष करेंगे पढ़ाई

    यूआइईटी के निदेशक डॉ. रवींद्रनाथ कटियार ने बताया कि यह डिग्री एमटेक के समकक्ष होगी। कानपुर व आसपास के छात्र छात्राओं को अभी तक एमएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने के लिए दूसरे विश्वविद्यालयों का रूख करना पड़ता है। अब वे नए सत्र से एमएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर सकेंगे। डिग्री पाने के बाद छात्र उच्च शिक्षा व नौकरी के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों और कंपनियों में आवेदन कर सकेंगे, जहां एमटेक कंप्यूटर साइंस की डिग्री की शैक्षिक योग्यता मांगी गई हो।