Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइबी अफसर के भाई ने लगाई फांसी, पुलिस की जांच में कारण अभी स्पष्ट नहीं Kanpur News

    By AbhishekEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jan 2020 11:43 AM (IST)

    घटना के समय दूसरे कमरे में मां सो रही थी और पिता शास्त्रीनगर स्थित दूसरे घर पर थे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    आइबी अफसर के भाई ने लगाई फांसी, पुलिस की जांच में कारण अभी स्पष्ट नहीं Kanpur News

    कानपुर, जेएनएन। चंडीगढ़ में तैनात आइबी अधिकारी के भाई ने नजीराबाद की नेहरू नगर कॉलोनी स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया, हालांकि अभी तक परिवार वाले खुदकशी को लेकर कोई कारण स्पष्ट नहीं कर सके हैं। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की है। घटना के समय पास ही कमरे में मां सो रही थीं लेकिन वह बेटे की खुदकशी से अंजान रहीं और सुबह जानकारी हो सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसिक तनाव में था युवक

    नेहरूनगर में प्राथमिक स्कूल के पास रहने वाले सुरेंद्र कुमार कचहरी में पेशकार पद से रिटायर हुए थे। उनकी बेटी शालू चंडीगढ़ आइबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) में तैनात हैं। रिश्तेदारों ने बताया कि इकलौता 32 वर्षीय बेटा अश्विनी कुमार उर्फ सनी कई दिन से मानसिक तनाव में था। रविवार को पिता शास्त्रीनगर स्थित अपने दूसरे मकान में थे। घर पर मां अपने कमरे में आराम कर रही थीं।

    भाई का शव देख बेहाल हुईं आइबी अधिकारी

    रात में किसी समय अश्विनी ने दूसरे कमरे में मां की साड़ी को फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मां सोकर उठीं और बेटे को जगाने पहुंचीं तो शव देख चीख पड़ीं। अश्विनी की बहन शालू रविवार देर शाम कानपुर आईं और शव देख बेहाल हो गईं। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद अंतिम संस्कार हुआ। थाना प्रभारी मनोज रघुवंशी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। स्वजन ने भी कोई जानकारी नहीं दी है।