नहीं मिली थी एंबुलेंस, बहन का शव दुपट्टे में लपेट बाइक से ले गया था भाई, अब अस्पताल के डॉक्टरों पर गिरी गाज- हो गए यह आदेश
Auraiya News in Hindi बिधूना कस्बा शीतलापुरम निवासी प्रबल प्रताप की बेटी अंजली (20) मंगलवार दोपहर बाथरूम में स्नान करने दौरान करंट लगने बेहोश होकर गि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, औरैया : करंट लगने से युवती की मौत के बाद डाक्टर के पोस्टमार्टम कराने की बात कहते ही स्वजन सीएचसी बिधूना से शव को बाइक से लेकर चले गए। बाइक से शव ले जाने का वीडियो व फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित होने पर मामले को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लेकर कार्रवाई के आदेश दिए।
इसके बाद सीएमओ डा. सुनील कुमार वर्मा ने संवेदनहीनता के आरोप में डा. अविचल पांडेय को अधीक्षक पद से व डा. कृपाराम को सीएचसी से हटाने के साथ ही दोनों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।
बाइक से लेकर जाना पड़ा था शव को
बिधूना कस्बा शीतलापुरम निवासी प्रबल प्रताप की बेटी अंजली (20) मंगलवार दोपहर बाथरूम में स्नान करने दौरान करंट लगने बेहोश होकर गिर पड़ी थी। स्वजन उसे सीएचसी ले गए। वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टर ने पोस्टमार्टम कराने की बात कही। इस पर भाई व अन्य स्वजन ने पोस्टमार्टम कराने इनकार कर दिया। भाई आयुष बिना देरी किए शव को पीठ पर दुपट्टे से बांध कर बाइक पर बैठ गया।
पीछे उसकी बड़ी बहन शिल्पी बैठ गई। यह सब सीएचसी में मौजूद कर्मचारी व अन्य लोग देखते रहे। पर किसी ने यह नहीं कहा कि वाहन का इंतजाम कर शव घर ले जाओ। बुधवार को यह फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो गई। सभी स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की व्यवस्था को कोस कर टिप्पणी करते रहे।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने फोटो किया था शेयर
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर हैंडल से भी फोटो को शेयर किया है। अंजली की बुआ सरोज व बहन शिल्पी सिंह ने कहा कि उन्होंने शव लाने के लिए सीएचसी पर किसी से वाहन के लिए मदद नहीं मांगी थी। डाक्टर पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं। स्वजन अंजली को जैसे ले गए थे वैसे ही शव को वापस ले आए थे।
सीएमओ डा. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि डा. वीपी शाक्य को बिधूना सीएचसी का अधीक्षक बनाया गया है। घटना के समय डा. कृपाराम ड्यूटी पर थे। उन्होंने मामले की सूचना उन्हें नहीं दी। यदि वह जानकारी देते तो शव वाहन को भेज दिया जाता।
डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले को संज्ञान लेते हुए इंटरनेट मीडिया पर लिखा की सीएचसी अधीक्षक व मौजूद डाक्टर को भविष्य के लिए एक-एक प्रतिकूल प्रविष्टि देकर तत्काल वहां से हटाने के आदेश सीएमओ दिए गए हैं। साथ ही सीएचसी व पीएचसी पर मरीजों के लिए एंबुलेंस सुविधा सुनिश्चित कराए जाने की बात लिखी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।