कन्नौज में गोद भराई के बाद सिपाही ने मांगे 8.50 लाख, दुल्हन के पिता ताेड़ी शादी
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के परसपुर जसपुरापुर गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि अपनी बेटी की शादी बुलंदशहर के खुर्जा रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले युवक से मई 2021 में तय की थी। वह अंबेडकर नगर के जलालपुर थाने में सिपाही के पद पर तैनात है।

कन्नौज, जागरण संवाददाता। गोद भराई और वरीक्षा की रस्म होने के बाद होने सिपाही ने दहेज में आठ लाख 50 हजार रुपये की अतिरिक्त मांग कर दी। रुपये देने से इन्कार करने प आरोपित ने शादी तोड़ दी। पीडि़त लड़की के पिता ने एसपी से शिकायत की। उन्होंने आरोपित पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश किया है।
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के परसपुर, जसपुरापुर गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि अपनी बेटी की शादी बुलंदशहर के खुर्जा रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले युवक से मई 2021 में तय की थी। वह अंबेडकर नगर के जलालपुर थाने में सिपाही के पद पर तैनात है। 17 अक्टूबर, 2021 को गोद भराई व वरीक्षा की रस्म घर पर हुई थी। उस दिन दोनों पक्षों के रिश्तेदारों के सामने छह लाख 50 हजार की नकदी दी थी। इसके बाद कुछ दिन तक मामला सही चलता रहा। दो दिसंबर, 2021 को बरात भी आनी तय थी। 25 नवंबर, 2021 को युवक ने मोबाइल फोन पर काल करके दहेज में आठ लाख 50 हजार रुपये देने की बात कही। रुपये देने से इन्कार किया तो उसने बरात लाने से मना कर दिया। समझौता के लिए प्रयास किए, लेकिन वह लोग तैयार नहीं हुए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि शिकायती पत्र आ चुका है। जल्द ही मुकदमा दर्ज होगा। इसके बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।