हवाला कारोबारियों से भुगतान कराता था सटोरिया राजा , क्लाइंट को Casino बुलाने पर मिलता था अतिरिक्त कमीशन
वर्ष 2020 की डायरी में पुलिस की मिली लंबी लिस्ट। एक-एक दिन में 80 लाख से अधिक का होता था लेनदेन। डेढ़ लाख से लेकर आठ लाख तक के पैकेज मुहैया कराता था। जिसमें आने जाने रहने खाने और धूमने का खर्च भी जुड़ा होता था।

कानपुर, जेएनएन। सटोरिया राजा यादव अपने क्लाइंटों को पैकेज पर नेपाल के कसीनों में बुलाता था। जहां खेल में हारजीत के बाद नोट नंबर के आधार पर वह हवाला कारोबारियों से रुपये का भुगतान कराता था। इसके कुछ साक्ष्य पुलिस को मिले हैं। वहीं राजा की डायरी और सीडीआर पर पुलिस अभी काम कर रही है। जिसमें कुछ बड़े नाम सामने आने की उम्मीद है। हिसाब किताब की डायरी में एक-एक दिन में 80 लाख से अधिक का लेन-देन होना सामने आया है।
पुलिस बरामद की थी नकदी और डायरी
मूलरूप से दर्शनपुरवा निवासी राजा यादव सटोरिए सोनू सरदार का करीबी साथी है। कुछ समय पहले ही उसे पुलिस ने पकड़ा था। पकड़े गए आरोपित के पास से पुलिस ने नकदी के साथ डायरी और अन्य सामान बरामद किया था। पुलिस को छानबीन में उसके पास से चार नेपाल के सिमकार्ड बरामद हुए हैं। पूछताछ में सामने आया कि वह साउथ एशिया के एक ग्रुप में वह टेबल खरीदकर अपने क्लाइंटों को सट्टा खिलवाता था। जिसके लिए अलग-अलग पैकेज उपलब्ध थे। डेढ़ लाख से लेकर आठ लाख तक के पैकेज मुहैया कराता था। जिसमें आने जाने रहने खाने और धूमने का खर्च भी जुड़ा होता था। राजा ने सट्टे की रकम से बड़ी संपत्तियां बनाई हैं। अधिकांश संपत्तियां पत्नी और बच्चे के नाम पर की हैं।
पुलिस का ये है कहना
पुलिस के मुताबिक शातिर सटोरिया क्लाइंटों को नोट नंबर से हवाला कारोबारियों से भुगतान कराता था। हारने और जीतने पर क्लाइंट को एक दस रुपये का नोट देकर नेपाल से वापस भेजता था। बताए गए हवाला कारोबारी के यहां वह नोट दिखाना होता था। जिसके बाद हवाला कारोबारी नोट के नंबरों का व्हाट्सएप पर आयी फोटो से मिलाना करने के बाद लेनदेन करता था।
तीन एजेंटों के नाम आए हैं प्रकाश में
राजा से हुई पूछताछ में उसने अपने तीन एजेंटों के नाम गोलू, बिल्लू और बिरहाना रोड के गुड्डा अग्रवाल बताए हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। इनके माध्यम से ही राजा अपने क्लाइंटों का लेनदेन कराता था। वहीं डायरी में एक 50 रुपये पुराना आधा नोट भी मिला है। माना जा रहा है कि यह भी किसी लेनदेन का टोकन है। आधा टुकड़ा दिखाने के बाद पार्टी को भुगतान किया जाना है।
डायरी से खुलेंगे कई नाम
पुलिस ने बताया कि उसकी डायरी में बहुत से नाम मिले हैं। जिनके पतों का वैरीफिकेशन कराया जा रहा है। वहीं डायरी में लंबा चौड़ा हिसाब किताब भी मिला है। जिसमें पुलिस का एक दिन में 50 से 80 लाख रुपये के बीच प्रतिदिन का लेनदेन होना सामने आया है। इस डायरी में दस करोड़ से अधिक के लेनदेन का हिसाब भी दर्ज है। हिसाब किताब में लिखे नाम के लोगों के बारे में भी पुलिस छानबीन कर रही है।
सीडीआर खंगाल रही पुलिस
एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि राजा के नंबरों की सीडीआर पर काम किया जा रहाहै। उसके नंबर पर कई नेपाली नंबरों से कॉल आयी और गई है। नेपाली नंबरों के बारे में जानकारी जुटाना मुश्किल है। फिलहाल स्थानीय नंबरों की तलाश कर उसके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की धर पकड़ के प्रयास जारी है।
इस तरह से चलता था कारोबार
एसपी साउथ दीपक भूकर के मुताबिक राजा से हुई पूछताछ में सामने आया कि हवाला कारोबारियों ने कमीशन पर सेटिंग होती थी। छोटी रकम के भुगतान में हवाला कारोबारियों को करीब 30 फीसद का कमीशन होता था। जबकि बड़ी रकम में हवाला कारोबारियों का 15 फीसद कमीशन मिलता था। इतना ही नहीं वह टेबल का भुगतान करने के साथ उससे अधिक क्लाइंट अगर कसीनो बुलाता था कसीनों की ओर से उसमें भी अतिरिक्त कमीशन मिलता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।