Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हैलो... हवाई जहाज में बम है', सुरक्षा अधिकारी के पास अनजान नंबर से आई कॉल, कानपुर एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 04:05 PM (IST)

    चकेरी एयरपोर्ट में सुरक्षा अधिकारी सतेंद्र सिंह के पास शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक कॉल आई। फोन करने वाले ने उनसे कहा कि एयरपोर्ट पर 72 सीटर हव ...और पढ़ें

    Hero Image
    चकेरी एयरपोर्ट पर 72 सीटर जहाज को बम से उड़ाने की धमकी - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। चकेरी एयरपोर्ट में सुरक्षा अधिकारी सतेंद्र सिंह के पास शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक कॉल आई। फोन करने वाले ने उनसे कहा कि एयरपोर्ट पर 72 सीटर हवाई जहाज में बम रखा है। जल्द ही एयरपोर्ट उड़ा दिया जाएगा। यह सुनते ही अधिकारी अलर्ट हो गए। चकेरी थाने का फोर्स, बम निरोधक दस्ता, एलआइयू समेत अधिकारियों की टीम पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच के बाद ऐसा कुछ नहीं मिला। मामले में एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी सतेंद्र सिंह ने चकेरी थाने में फोन नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी संतोश शुक्ला ने बताया कि जिस नंबर से काल आई थी। उसे सर्विलांस टीम से ट्रेस कराया गया।

    अनजान नंबर से आई थी कॉल

    कानपुर एयरपोर्ट में 72 सीटर फ्लाइट में बम है... मैं मोहित बोल रहा हूं। आप समझ जाइए, इतना कहते हुए उसने फोन काट दिया। आरोपित ने शुक्रवार को न्यू चकेरी एयरपोर्ट टर्मिनल डयूटी सेल में शुक्रवार दोपहर 12.23 बजे अपने मोबाइल नंबर से फोन किया था।

    इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। एयरपोर्ट की सिक्योरिटी हाई अलर्ट हो गई। इसके बाद शिकायत पर सतर्क हुई पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर रही है। इसके बाद खुलासा करने की बात कहती है।