Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अपनी रिपोर्टिंग से गुदगुदाएंगे कॉमेडियन जयविजय सचान, बहुत जल्द इस टीवी शो में आएंगे नजर

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 23 Jun 2021 09:05 PM (IST)

    Mimicry Artist Jayvijay Sachan उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के हमीरपुर जनपद से ताल्लुक करने जयविजय सचान जल्द ही छोटे पर्दे के एक टीवी शो के साथ अपना सफर शुरू करेंगे। वे अब तक दर्शकों को बालीवुड के तमाम स्टार्स की मिमिक्री कर हंसते-हंसते लोट-पोट कर चुके हैं।

    Hero Image
    टीवी शो में इस तरह से नजर आएंगे हमीरपुर के जयविजय सचान।

    हमीरपुर, [जागरण स्पेशल]। Mimicry Artist Jayvijay Sachan बालीवुड एक्टर्स की मिमिक्री कर दर्शकों को गुदगुदाने वाले मशहूर काॅमेडियन जयविजय सचान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट जयविजय बालीवुड अभिनेता अमरीश पुरी, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार, राजपाल यादव यहां तक डैनी की हूबहू मिमिक्री कर अपनी प्रतिभा और काॅमेडी का जलवा बिखेर चुके हैं। अब जल्द ही जयविजय छोटे पर्दे पर आकर अपने बुंदेलखंडी लहजे से लोगों का दिल जीतेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस टीवी शो के साथ शुरू करेंगे सफर: कालेज के मंचों से शुरू हुआ जयविजय सचान का यह सफर इस वक्त बालीवुड तक पहुंच चुका है। अब तक वे अलग-अलग टीवी चैनल्स पर प्रसारित होने वाले कई टीवी शो में नजर आ चुके हैं। जागरण डॉट कॉम से फोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वे अब 'लक्ष्मी घर आई' नामक टीवी शो में एक नए अंदाज में नजर आने वाले हैं। आगामी पांच जुलाई की रात आठ बजे से स्टार भारत पर यह शो शुरू होगा। 

    कुछ ऐसा होगा किरदार: वैसे तो अब तक जयविजय बालीवुड स्टार्स की शानदार मिमिक्री से लोगों का दिल जीतते आए हैं, लेकिन इस नए शो में वह बुंदेलखंडी लहजे में रिपोर्टिंग करते दिखाई देंगे। जिसमें उनका नाम शेखर विद्रोही होगा। इस किरदार में वह बुंदेलखंडी लहजे में पत्रकारिता करते दिखेंगे। शो में पत्रकारिता करने वाला यह एक ऐसा पत्रकार होगा। जिसे केवल अपनी न्यूज से मतलब है। जयविजय ने स्वयं बताया कि उनका बुंदेलखंडी लंबरदार लुक दर्शकों को काफी गुदगुदाएगा।