Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन की बोगी में रखा था ट्राली बैग, पुलिस ने खोला तो निकला महिला का शव Farukhabad News

    By AbhishekEdited By:
    Updated: Fri, 23 Aug 2019 11:43 AM (IST)

    कानपुर फर्रुखाबाद पैसेंजर में दोनों बाथरूम के बीच में मिला शव के साथ तकिया भी रखा गया था।

    ट्रेन की बोगी में रखा था ट्राली बैग, पुलिस ने खोला तो निकला महिला का शव Farukhabad News

    फर्रुखाबाद, जेएनएन। कानपुर- फर्रुखाबाद 55327 पैसेंजर ट्रेन में गुरुवार रात बोगी के दोनों बाथरूम के बीच लाल रंग का लावारिस ट्राली बैग रखा था। ट्रेन की सफाई कर रहे कर्मियों ने संदिग्ध बैग देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर जैसे ही बैग खोला तो उसमें एक महिला का शव रखा मिला। शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसेंजर ट्रेन की बोगी संख्या 0787 की गुरुवार देर रात सफाई की जा रही थी। उसी दौरान सफाई कर्मचारियों को दोनों बाथरूम के बीच लाल रंग का एक ट्राली बैग रखा दिखाई दिया। किसी खतरे की आशंका में सफाई कर्मचारी ने तुरंत कैरेज कार्यालय में जानकारी दी। जिसके बाद स्टेशन पर गस्त कर रहे आरपीएफ के दारोगा बीडी शुक्ला को लावारिस बैग रखा होने की सूचना दी गई। दारोगा सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्हें बैग संदिग्ध लगा। कुछ देर बाद आरपीएफ थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह व स्टेशन कर्मचारी भी आ गए। इसके बाद जीआरपी थाने में जानकारी दी गई तो जीआरपी के दारोगा भी आ गए।

    बैग का ताला तोड़ा गया। बैग खुलते ही पुलिस कर्मी दंग रह गए। उसमें पालीथिन में पैक कर करीब 22 वर्षीय महिला का शव बंद था। शव न हिले, इसके लिए उसमें तकिया रखा गया था। युवती के शव पर कमीज व सलवार थी। जीआरपी के कार्यवाहक थाना प्रभारी पंकज गौतम ने बताया कि बैग कानपुर सेंट्रल अथवा अन्य किसी रेलवे स्टेशन से रखे जाने की संभावना है। महिला के पैर में बिछिया थीं, जिससे पता चलता है वह शादीशुदा थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व शव की पहचान होने से घटना का पर्दाफाश हो सकेगा। जांच पड़ताल की जा रही है।