बहाने से बीएमडब्ल्यू कार ले गया शोरूम का मैनेजर और 6.20 लाख में कर लिया सौदा, पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा
कानपुर पुलिस ने लखनऊ में मैनेजर को बीएमडब्ल्यू कार और निसान कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसने दोनों कार झाड़ियों में छिपाकर खड़ी की थीं और दोनों कारों ...और पढ़ें

कानपुर, जागरण संवाददाता। फजलगंज के एक कार शोरूम के जनरल सेल्स मैनेजर ने ट्रू वैल्यू शोरूम के मैनेजर पर बहाने से दो गाड़ियां ले जाने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपित को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं।
फजलगंज स्पीड वर्क्स आटो प्रा. लि. के यशोदा नगर निवासी जनरल मैनेजर आकाश श्रीवास्तव ने दी तहरीर में बताया कि चौधरियाना मोरावा उन्नाव निवासी आशू सिंह हिंद नगर पुरानी चुंगी एलडीए कालोनी लखनऊ में रहता है। आशू उनके ट्रू वेल्यू शोरूम में मैनेजर था। आरोप है कि वह बीएमडब्ल्यू कार में तकनीकि खराबी और निसान गाड़ी ग्राहक को दिखाने सोमवार को लेकर गया था। वापस नहीं लौटा तो फोन मिलने पर गाली-गलौज कर जानमाल की धमकी दी। जनरल मैनेजर ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फजलगंज पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपित को बुद्धेश्वर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी फजलगंज देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि कंटनेर यार्ड के पास झाड़ियों से गाड़ियां बरामद की गई हैं।
9.25 लाख में किया था सौदा : चौकी प्रभारी मिल एरिया छत्रजीत सिंह ने बताया कि आरोपित ने बीएमडब्ल्यू कार का 6.20 लाख रुपये में और निसान गाड़ी का 3.05 लाख रुपये में सौदा किया था। आरोपित ने रकम अपने खाते में मंगाई थी, लेकिन खरीदारों को गाड़ी नहीं दे पाया था।
आनलाइन जुए में हारा था 22 लाख : पूछताछ में सामने आया कि आरोपित आनलाइन जुआ खेलने का लती था। जिसके चलते वह 22 लाख रुपये हार गया था। कर्ज उतारने के लिए रुपयों की जरूरत थी। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।