Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: गलत इंजेक्शन लगाने से भाजपा नेत्री की मौत, स्वजन ने अस्पताल में किया हंगामा

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 10:57 AM (IST)

    Kanpur News उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक निजी अस्पताल में भाजपा नेत्री की मौत हो गई। स्वजन का आरोप है कि उन्हें गलत इंजेक्शन लगाया गया। स्वजन ने अस्पताल में हंगामा किया। सूचना पर पनकी रोड चौकी प्रभारी सूर्य प्रकाश दुबे ने पहुंचकर सभी को समझ कर शांत कराया। उन्होंने बताया कि स्वजन से पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, कल्याणपुर (कानपुर)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कल्याणपुर इलाके में भाजपा नेत्री की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घबराहट होने और पैर सुन्न होने की समस्या पर स्वजन उन्हें अस्पताल में लेकर गए थे। आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने से उनकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे कृष शुक्ला ने बताया कि उनके अलावा परिवार में तीन बहनें रिचा, तृप्ति और नैंसी हैं। दोपहर करीब 2 बजे मां को परेशानी हुई। तो एक करीबी के सुझाव पर कल्याणपुर आवास विकास स्थित अर्शिया अस्पताल ले गए थे। आरोप है कि गलत इंजेक्शन देने से उनकी हालत बिगड़ गई। अस्पताल प्रबंधन ने करीब 5 बजे के आसपास वहां से ले जाने के लिए बोल दिया। उनका शरीर शिथिल पड़ चुका था। जिसके कुछ देर बाद उनकी मृत्यु हो गई।

    मृत्यु की सूचना मिलते ही स्वजन के अतिरिक्त कई लोग अस्पताल में एकत्र हो गए और हंगामा किया। सूचना पर पनकी रोड चौकी प्रभारी सूर्य प्रकाश दुबे ने पहुंचकर सभी को समझ कर शांत कराया। उन्होंने बताया कि स्वजन से पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।