Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur : जीटी रोड का बाईपास बनेगा बिठूर-चौबेपुर स्टेट हाईवे, जिलाधिकारी ने कराया तीन साल पुराने विवाद का निपटारा

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2022 11:39 AM (IST)

    कानपुर में जीटी रोड का बाईपास अब बिठूर-चौबेपुर स्टेट हाईवे बनेगा। वहीं जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने तीन साल पुराने विवाद का निपटारा कराया है। साथ ही ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    कानपुर में जीटी रोड का बाईपास बनेगा।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। चौबेपुर-बिठूर राज्य राजमार्ग (स्टेट हाईवे) का तीन साल से अटका निर्माण कार्य रातों-रात पूरा हो गया है। अब इसे जीटी रोड का बाईपास बनाने की तैयारी है। जिलाधिकारी विशाख जी के प्रयासों के बाद विवाद का निपटारा करते हुए सड़क तैयार कराई गई है। तारकोल बिछाने के लिए बरसात के थमने का इंतजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौबेपुर-बिठूर स्टेट हाईवे के 600 मीटर हिस्से का निर्माण कार्य तीन साल से अटका हुआ था। लोक निर्माण विभाग ने अधूरे काम को पूरा करा दिया है, सिर्फ तारकोल बिछाया जाना बाकी है। आठ किलोमीटर लंबे हाईवे निर्माण में देरी की वजह 600 मीटर की लंबाई में एक फैक्ट्री मालिक की आपत्ति थी।

    डबल लेन में बनी है सड़क : चौबेपुर से बिठूर की सड़क पहले ग्रामीण मार्ग थी लेकिन बाद में इसे स्टेट हाईवे का दर्जा दे दिया गया। तब से सड़क के चौड़ीकरण का काम अटका था। पहले यह साढ़े तीन मीटर चौड़ी थी लेकिन अब सात मीटर चौड़ा कर दिया गया है।

    इससे एक साथ दो वाहन गुजर सकेंगे। इस वजह से ही इसे जीटी रोड का बाईपास बनाने की तैयारी है। जीटी रोड से बिठूर होकर वाहन सीधे गंगा बैराज तक आ-जा सकेंगे। इससे उन्हें मंधना और शहर के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।

    तीन साल से अटका था काम, रातों-रात पूरा हुआ निर्माण : चौबेपुर-बिठूर रोड पर एक फैक्ट्री के सामने जमीन का विवाद हाईकोर्ट तक पहुंचा था। फैक्ट्री मालिक मुआवजा मांग रहा था। दावा था कि सड़क का निर्माण उनकी जमीन पर किया जा रहा है। जब कागजात तलाशे गए तो पता चला कि 1978 में इस रोड को ग्रामीण संपर्क मार्ग के तौर पर तैयार किया गया था। तब मुआवजा भी दिया गया था।

    इसी को आधार मानकर जिलाधिकारी ने फैक्ट्री मालिक से बात की और हाईकोर्ट से काम रोकने संबंधी आदेश जारी नहीं होने का हवाला देते हुए सड़क निर्माण का फैसला कर लिया। फैक्ट्री मालिक ने जिस जमीन पर दावा किया है वह भी उसने 2010 में खरीदी है। जिलाधिकारी की हरी झंडी मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने रातों-रात सड़क का निर्माण पूरा करा दिया।

    चौबेपुर -बिठूर स्टेट हाईवे के 600 मीटर में अधूरे काम को पूरा करा लिया गया है। अब तारकोल का काम बाकी है। जल्द ही इसे भी पूरा कराया जाएगा।- राकेश यादव, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग