Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bird Flu Alert: कानपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक, लागू होगा कोविड प्रोटोकॉल; इन नियमों का करें पालन

    Updated: Mon, 19 May 2025 08:51 PM (IST)

    Bird Flu Alert In Kanpur कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग कोविड प्रोटोकॉल लागू करने की तैयारी में है। एक किमी के दायरे में रहने वालों की जांच के लिए 11 टीमें बनाई गई हैं। लक्षणों के आधार पर नमूने लिए जाएंगे। अधिकारियों ने लोगों से मास्क पहनने और स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया है।

    Hero Image
    11 सर्विलांस टीम सक्रिय, एक किमी में लागू होगा कोविड प्रोटोकाल

    जागरण संवाददाता, कानपुर। चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड प्रोटोकाल लागू करने की तैयारी में है। चिड़ियाघर से एक किमी के दायरे में रहने वालों की जांच के लिए 11 सर्विलांस टीमें बनाई गई हैं। इसमें नौ रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) और दो सैंपलिंग टीमें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें शामिल कर्मचारी खांसी, बुखार, जुकाम, सांस लेने में दिक्कत और आंख में लालिमा वाले मरीजों के नमूने लेंगे। चिड़ियाघर के कर्मचारियों के नमूने जांच के लिए लखनऊ भेजे जा चुके हैं।

    स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ और नोडल डा. राजेश्वर सिंह ने बताया कि चिड़ियाघर के एक किमी के दायरे में टीम की ओर से कोविड प्रोटोकाल करने की तैयारी चल रही है। इसमें आजादनगर, नवाबगंज, एचबीटीयू कैंपस और विकासनगर आदि क्षेत्र शामिल हैं। सर्विलांस टीम इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों पर नजर रख रही है। बर्ड फ्लू का लक्षण दिखते ही उनके नमूने जांच के लिए लिए जाएंगे।

    उन्होंने कहा कि एवियन फ्लू के अभी तक मनुष्य में प्रवेश की रिपोर्ट नहीं मिली है। फिलहाल, चिड़ियाघर में कार्यरत कर्मचारियों की रिपोर्ट पर नजर बनाए हुए हैं।

    कोविड प्रोटोकाल में इन नियमों का करें पालन

    • डा. राजेश्वर के अनुसार, भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से पहले मास्क का प्रयोग करें।
    • बाहर से घर आने पर हाथ को साबुन या एल्कोहल आधारित सेनेटाइजर से साफ करें।
    • खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को टिशू से ढंक लें। इस्तेमाल किए गए टिशू को तुरंत फेंक दें और हाथ साफ करें।
    • यदि आपके आसपास कोई बर्ड फ्लू के लक्षण वाला मरीज दिखता है तो स्वास्थ्य विभाग को फौरन सूचना दें।