Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल्हौर में सड़क हादसा, वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो फुफेरे भाइयों की मौत, युवती गंभीर

    By Arun Pandey Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Mon, 21 Jul 2025 08:12 PM (IST)

    Bilhaur Road Accident बिल्हौर में सड़क हादसा हुआ। बाइक सवार दो फुफेरे भाई और युवती को एक वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दोनों भाइयो की मौत हो गई। जबकि युवती गंभीर रूप से घायल है। अलीगढ़ हाईवे पर अरौल के सरैयां दस्तम गांव के पास ओवरब्रिज पर हादसा हुआ।

    Hero Image
    अलीगढ़ हाईवे पर अरौल के सरैयां दस्तम गांव के पास हादसा।

    संवाद सहयोगी, जागरण, बिल्हौर। कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर अरौल के सरैयां दस्तम गांव के पास ओवरब्रिज पर सोमवार सुबह किसी वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो फुफेरे भाई व एक युवती घायल हो गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। जहां परीक्षण के बाद डाक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे युवक व युवती को कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर में उपचार के दौरान दूसरे युवक की भी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र के योगेंद्र बिहार, खाड़ेपुर निवासी 22 वर्षीय सर्वेश कुशवाहा पुत्र बहादुर कुशवाहा अपने फुफेरे भाई 1448 संजय गांधी नगर, नौबस्ता निवासी 20 वर्षीय विपिन कुशवाहा पुत्र शीतला प्रसाद कुशवाहा व बर्रा करही निवासी 19 वर्षीय मिलन राजपूत पुत्री राजू राजपूत के साथ खेरेश्वर गंगा स्नान की बात कहकर बाइक से गए थे। सोमवार सुबह कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर अरौल के सरैयां दस्तम गांव के सामने ओवरब्रिज पर किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

    हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी भेजा। जहां परीक्षण के बाद डाक्टरों ने सर्वेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं विपिन और मिलन को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया।

    कानपुर एलएलआर में उपचार के दौरान विपिन की भी मौत हो गई। वहीं युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। विपिन के चचेरे भाई शैलेंद्र ने बताया कि विपिन पैथोलाजी चलाते थे, जबकि सर्वेश पढ़ाई कर रहे थे। लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इंस्पेक्टर जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। स्वजन को सूचना दे दी गई है। टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।