Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Accident: तीव्र मोड़ पर फिर हादसा, बिल्हौर- रसूलाबाद मार्ग पर ऑटो पलटने से 5 लोग घायल

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 03:08 PM (IST)

    बिल्हौर-रसूलाबाद मार्ग पर ककवन के पास चांदेताल में एक ऑटो के पलटने से चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहाँ एक किशोरी को कानपुर रेफर कर दिया गया। यह दुर्घटना उसी स्थान पर हुई जहाँ कुछ दिन पहले एक कार दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई थी। घायलों में रूपा अंजलि योगेश और सावित्री शामिल हैं।

    Hero Image
    तीव्र मोड़ पर फिर हादसा, बिल्हौर- रसूलाबाद मार्ग पर ऑटो पलटने से 5 लोग घायल

    संवाद सहयोगी, बिल्हौर। बिल्हौर- रसूलाबाद मार्ग पर ककवन के पास चांदेताल के तीव्र मोड़ पर मंगलवार दोपहर अनियंत्रित आटो पलटने से चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजा।

    सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने एक किशोरी को कानपुर रेफर कर दिया। बीते गुरुवार को इसी जगह पर कार की टक्कर से आटो सवार दो लोगों की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूजेपुर गांव निवासी मधु पत्नी भारत सिंह अपने बेटे शिवांग, बेटी मोनिका, रिश्तेदार रीता पत्नी मनोज कुमार उनके बेटे योगेश, ददिखा गांव निवासी सावित्री पत्नी छोटेलाल, रूपा पुत्री श्रवण कुमार, अंजलि पुत्री भगवानदीन के साथ मंगलवार दोपहर गांव निवासी चालक मुन्नू पुत्र चंदा का आटो किराए पर लेकर रिश्तेदार के यहां आयोजित छठी कार्यक्रम में शामिल होने कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र के धर्मूपुर गांव जा रही थीं।

    ककवन के पास चांदेताल के तीव्र मोड़ पर पीछे से आ रहे किसी वाहन के हार्न देने पर चालक ने आटो सड़क के किनारे कच्चे में उतार दिया। इस दौरान आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में आटो में सवार लोगों में चीखपुकार मच गई। राहगीरों ने आटो को सीधाकर घायलों को बाहर निकाला।

    मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक मुन्नू, रूपा, अंजलि, योगेश व सावित्री को ककवन सीएचसी भेजा। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अंजलि को कानपुर रेफर कर दिया। थाना प्रभारी जितेंद्र राजपूत ने बताया कि आटो को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।