Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिकरू केस में अब 23 मई को होगी सुनवाई, रिचा दुबे मामले में भी बढ़ी तारीख

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Mon, 16 May 2022 04:55 PM (IST)

    Kanpur Bikru Case कानपुर के चर्चित बिकरू केस की एक बार फिर डेट बढ़ गई है। पिछले बार भी अधिवक्ताओं की हड़ताल की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी थी। रिचा दुबे मामले में भी अब 23 मई को कोर्ट में सुनवाई होगी।

    Hero Image
    बिकरू मामले की सुनवाई की तारीख बढ़ गई है।

    कानपुर देहात, जागरण संवाददाता। बिकरू मामले की सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है। नियत तिथि पर सोमवार को मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। अब न्यायालय ने सुनवाई के लिए 23 मई की तिथि नियत की है। 

    चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 को दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे गैंग ने फायरिंग कर दी थी। घटना में आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। मामले में पुलिस ने 35-40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिसकी सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है।  सोमवार को मामले की सुनवाई न हो पाने पर आरोपितों को भी जेल से तलब नहीं किया गया। बचाव पक्ष के अधिवक्ता पवनेश शुक्ला ने बताया कि अब 23 मई सुनवाई की अगली तिथि नियत की गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिचा दुबे मामले में भी नहीं हो सकी सुनवाई

    विकास दुबे की पत्नी पर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज लगा सिम लेने का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है। नियत तिथि पर मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। न्यायालय ने सुनवाई के लिए 23 मई की तिथि नियत की है।