कानपुर देहात में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत, साथी की हालत गंभीर
राजपुर के सिलहरा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से किशोर 17 वर्षीय नवनीत विश्नोई की मौत हो गई। वहीं दूसरा करन गंभीर रूप से घायल हो गया। गुस्साए लोगों ने हंगामा किया व पुलिस को शव नहीं उठाने दिया।

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता। राजपुर के सिलहरा मार्ग पर बाइक से सिलिंडर लेने जा रहे किशोर की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से गुस्साए स्वजन ने ग्रामीणों संग हंगामा किया और पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। इसके बाद एसडीएम व सीओ पहुंचे और समझाकर सभी को शांत कराया।
सिलहरा गांव निवासी किसान गिरजेश कुमार का 17 वर्षीय पुत्र नवनीत विश्नोई बाइक से सिलिंडर लेने के लिए जा रहा था। उसके साथ गांव का 18 वर्षीय करन भी सवार था। वह लोग सिलहरा संपर्क मार्ग पर ही थे कि पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। दोनों को गंभीर हालत में ग्रामीण राजपुर पीएचसी लेकर गए जहां नवनीत को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं करन को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इधर घटना से गुस्साएं स्वजन व ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनकी मांग थी कि ट्रैक्टर चालक को पकड़कर कार्रवाई की जाए। पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने शव को उठाने नहीं दिया और कहा कि पहले चालक को पकड़कर लाओ। हंगामे की जानकारी पर एसडीएम सिकंदरा महेंद्र कुमार व सीओ सिकंदरा रविकांत पहुंचे। उन्होंने परिवार से बात की और कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया, इसके बाद स्वजन माने और शव उठ सका। सीओ ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।