Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उरई में बस की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत, एलआइसी पालिसी की किस्त जमा करने जा रहे थे

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2022 09:29 PM (IST)

    रेंढ़र थानाक्षेत्र में गढ़ेरना गांव के पास हुए सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई। दोनों एलआइसी पालिसी की किस्त जमा करने जा रहे थे। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

    Hero Image
    मृतक दंपती केश‌व व पत्नी सुमन। फाइल फोटो

    उरई, जागरण संवाददाता। रेंढ़र थाना क्षेत्र में ग्राम गढ़ेरना मोड़ के पास बुधवार की शाम करीब छह बजे प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में फंसी बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गई। हादसे के बाद बस को छोड़कर चालक भाग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश के भिंड जिले के ग्राम बड़ोखरी निवासी 35 वर्षीय केशव कुशवाहा अपनी 30 वर्षीय पत्नी सुमन के साथ कस्बा जालौन में एलआइसी पालिसी की किस्त जमा करने आए थे। किस्त जमा करने के बाद दंपती बाइक से वापस गांव जा रहे थे। गढ़ेरना मोड़ के पास भिंड से यात्रियों को लेकर आ रही प्राइवेट बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बस का पहिया ऊपर से निकलने के कारण दंपती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक बस में फंसकर घिसटते हुए चली गई।

    हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई। रेंढ़र थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया, बैग में मिले पहचान पत्र से शवों की शिनाख्त हुई। स्वजन को जानकारी दी गई है। बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले दंपती जयपुर में रहकर पानी-पूरी का धंधा करते थे। कुछ दिन पहले ही वह गांव आए थे।