Kanpur News: बिल्हौर में दर्दनाक हादसा, बाइक सीखते समय नहर में डूबी पत्नी; मौत
बिल्हौर के ककवन में बाइक सिखाने के दौरान एक दंपती नहर में गिर गए। पति को बचा लिया गया पर पत्नी सोनम की डूबने से मौत हो गई। आसिफ अपनी पत्नी को ससुराल से लेकर लौट रहा था तभी सोनम ने बाइक चलाने की इच्छा जताई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संवाद सहयोगी, बिल्हौर। ककवन के खरपतपुर झाल के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में बाइक सवार दंपती नहर में डूब गए। आसपास के लोगों ने पति को सकुशल बाहर निकाल लिया। वहीं पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पत्नी को बाहर निकलवाकर सीएचसी भेजा। जहां परीक्षण के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के समय पति-पत्नी को बाइक चलाना सिखा रहा था।
ककवन के बछना गांव निवासी आसिफ पुत्र इसरार का निकाह एक वर्ष पूर्व कन्नौज के ठठिया क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी 21 वर्षीय सोनम के साथ हुआ है। बहन रुखसार के मुताबिक गुरुवार को भाई आसिफ उनकी बेटी मुस्कान के साथ अपनी पत्नी को लेने ससुराल गए थे।
शुक्रवार दोपहर वहां से लौटते समय पत्नी सोनम ने बाइक चलाने की इच्छा व्यक्त की। इस पर आसिफ ने मुस्कान को उतारकर सड़क किनारे खड़ा कर दिया और पत्नी को बाइक सिखाने लगे। मकनपुर बिषधन मार्ग से खरपतपुर झाल की तरफ नहर पटरी पर सिखाते समय उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे दंपती बाइक समेत नहर में गिर गए।
घटना देख आसपास खेतों में मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में बाइक व आसिफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन सोनम गहराई में जाने से डूब गई। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे ककवन थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने आसपास के गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश कराई। लगभग एक घंटे बाद गोताखोरों ने महिला को तलाश कर बाहर निकाला।
पुलिस ने महिला को उपचार के लिए बिल्हौर सीएचसी भेजा। जहां परीक्षण के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पहुंचे स्वजन महिला की मौत से बेहाल हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पत्नी को सिखाने के दौरान बाइक नहर में गिरने से हादसा हुआ है। पति को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।