हमीरपुर-सागर हाईवे को लेकर बड़ा अपडेट, सप्ताह में दो दिन रहेगा बंद; कानपुर में ही रोके जाएंगे वाहन
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) 14 जून से 21 जुलाई तक हमीरपुर के यमुना पुल की मरम्मत करेगा जिससे यातायात प्रभावित होगा। पुल की स्लैब में दरारें पाई गई हैं। प्रत्येक शनिवार और रविवार को पुल पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा और वाहनों को फतेहपुर बांदा से डायवर्ट किया जाएगा। शहर में जाम से बचने के लिए रूट परिवर्तन किए जाएंगे। Kanpur City news.

जागरण संवाददाता, कानपुर। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) हमीरपुर के यमुना पुल की 14 जून से 21 जुलाई के बीच मरम्मत करेगा। लगभग 38 दिनों की कार्ययोजना तैयार की गई है। इस रोड से प्रतिदिन छोटे-बड़े लगभग पांच लाख वाहनों का आवागमन होता है, जिन्हें अलग-अलग मार्गों से भेजा जाएगा।
यूपी को मध्य प्रदेश और कानपुर से हमीरपुर जिले को जोड़ने वाले यमुना पुल के निर्माण के समय इसकी मियाद 35 साल तय की गई थी, लेकिन इसकी मरम्मत करके एनएचएआइ वाहनों का संचालन कराता रहा। ओवरलोडिंग की वजह से पुल कई बार क्षतिग्रस्त हुआ। अक्टूबर-2024 में केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान की टीम ने यमुना और बेतवा पुल की तकनीकी जांच की थी।
रिपोर्ट में यमुना पुल की स्लैब में दरारें मिली थीं। रिपोर्ट आने के बाद एनएचएआइ ने कार्यदायी संस्था पीएनसी के अधिकारियों के साथ मिलकर पुल की मरम्मत का निर्णय लिया है।
एनएचएआइ अधिकारियों ने बताया कि तय समयावदि में प्रत्येक शनिवार सुबह छह से सोमवार सुबह छह बजे तक पुल से किसी वाहनों का आवागमन नहीं होगा। रामादेवी और नौबस्ता चौराहे से महोबा, हमीरपुर की ओर जाने वाले वाहनों को फतेहपुर, बांदा जनपदों से डायवर्ट करके भेजा जाएगा।
इन तारीखों में बंद रहेगा वाहनों का आवागमन
14, 15, 21, 22, 28, 29 जून
5, 6 12,13, 19, 20 जुलाई
हमीरपुर में यमुना पुल की मरम्मत के लिए 14 जून से 21 जुलाई के मध्य प्रत्येक सप्ताह के शनिवार और रविवार को दो दिनों के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। आसपास के जनपदों में हाईवे पर बैनर लगाकर डायवर्जन की जानकारी दी जाएगी। घाटमपुर तक आवागमन में जाम न लगे, इसलिए शहर से ही रूट डायवर्ट किया जाएगा।- पंकज यादव, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।