Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुमसे लक्ष्मी जी नाराज हैं... प्रसन्न कराने का दिया झांसा और महिला प्रोफेसर से जेवर लेकर चंपत हुए ठग

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 24 Sep 2021 03:54 PM (IST)

    एडीसीपी पश्चिम बृजेश कुमार श्रीवास्तव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में दो संदिग्ध युवक कैद हुए हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है। सीसामऊ थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    Hero Image
    लूट की घटना की शिकार महिला प्रोफेसर।

    कानपुर, जेएनएन। सीसामऊ में ज्वाला देवी विद्या मंदिर डिग्री कालेज की एसोसिएट प्रोफेसर डाक्टर वर्तिका राज से दो युवकों ने तंत्र मंत्र का झांसा देकर करीब साढ़े चार लाख रुपये कीमत के जेवरात उतरवा लिए। पीड़िता ने सीसामऊ थाने पहुंचकर तहरीर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहरू नगर में रहने वाली एसोसिएट प्रोफेसर डाक्टर वर्तिका राज ने बताया कि वह शुक्रवार दोपहर करीब 12:00 बजे कालेज से एक किताब लेने के लिए पी रोड स्थित बालाजी पुस्तक स्टोर पर गई थी। जहां एक व्यक्ति ने रोककर उनसे बातचीत शुरू कर दी और कहा कि तुमसे लक्ष्मी जी नाराज हो गई हैं। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति आ गया और उसने अपने पास मौजूद रुपये वर्तिका को दे दिए। इसके बाद वह कुछ कदम दूर चला और वापस लौट कर बोला कि मुझे लक्ष्मी जी के दर्शन हो गए हैं, आप भी ऐसा करिए तो आपको भी लक्ष्मी जी के दर्शन होंगे। भरोसा करके वर्तिका ने अपनी सोने की चूड़ियां, चार अंगूठियां, एक ब्रेसलेट, मंगलसूत्र व एक पेंडेंट उतारकर आरोपितों को दे दी और कुछ कदम दूर चलने लगी। इसी दौरान दोनों आरोपित उनके जेवर लेकर फरार हो गए। काफी देर तक वर्तिका आरोपितों को ढूंढ़ती रही, लेकिन वह नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिस पर एडीसीपी पश्चिम बृजेश कुमार श्रीवास्तव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में दो संदिग्ध युवक कैद हुए हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। सीसामऊ थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner