Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कानपुर की बिस्किट फैक्ट्री में भीषण आग, बुझाने में लगीं छह से ज्यादा दमकल गाड़ियां

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Thu, 03 Feb 2022 12:19 PM (IST)

    कानपुर के सचेंडी स्थित बिस्किट फैक्ट्री में सुबह आग लगने से आसपास इलाके में दहशत फैल गई। आग विकराल होने से पूरी फैक्ट्री बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई और करोड़ों के नुकसान होने का अनुमान है। दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में लगाई गईं।

    Hero Image
    कानपुर के सचेंडी की फैक्ट्री में आग लगने से फैली दहशत।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। सचेंडी स्थित बिस्कुट फैक्ट्री में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई और देखते देखते ही तेज लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री के अंदर रखे पालीबैग की वजह से आग ने विकराल हो गई और कर्मचारी जान बचाकर फैक्ट्री से बाहर की भाग निकले। फैक्ट्री में आग का काला धुआं गुबार बनकर आसमान की ओर निकला तो आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस ने दमकल विभाग को सूचना दी और मौके पर आई आधा दर्जन दमकल की गाड़ियाें से आग बुझाने का काम शुरू हुआ। आग से फैक्ट्री पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और फिलहाल करोड़ों के नुकसान की बात कही जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर के रावतपुर में रहने वाले सुधीर गुप्ता की सचेंडी थाना क्षेत्र में धरमंगदपुर रोड पर बिस्किट फैक्ट्री है। गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे फैक्ट्री के गत्ता स्टोर में इलेक्ट्रॉनिक पैनल में शॉर्ट सर्किट होने के चलते चिंगारियां छूटने लगी। इसपर कर्मचारी इलेक्ट्रॉनिक पैनल के पास रखे पालीबैग के गत्तों को हटाने का प्रयास करने लगे। इस बीच चिंगारी से सुलगी आग ने पॉलीबैग को चपेट में ले लिया। आग विकराल होती देखकर कर्मचारी जान बचाकर फैक्ट्री से बाहर की ओर भाग निकले। कुछ ही देर में आग के आगोश में समाई फैक्ट्री धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटें और काले धुंए का गुबार देखकर आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।

    पुलिस के साथ मौके पर पहुंची करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। सचेंडी थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि फैक्ट्री के कर्मचारियों ने इलेक्ट्रॉनिक पैनल में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लगने का कारण बताया है। आग लगने से हुए नुकसान के संबंध में अभी कोई अनुमान नहीं लगाया गया है। दमकल विभाग की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।