कनाडा से आ रहे गर्ल्स कॉलेज के वाट्सएप ग्रुप में अश्लील मैसेज, ब्लैकलिस्ट करने पर फिर जुड़ जाता नंबर
कानपुर तिलक नगर स्थित बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य की शिकायत पर कोहना थाना पुलिस ने आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की है।
कानपुर, जेएनएन। स्कूल-कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बनाए गए वाट्सएप ग्रुप अब साइबर हैकरों के निशाने पर आ गए हैं। ऐसा ही एक मामला तिलकनगर स्थित बालिका इंटर कॉलेज में सामने आया है। गर्ल्स कॉलेज के वाट्सएप ग्रुप को कनाडा में बैठे साइबर अपराधियों ने निशाना बना लिया है। इस ग्रुप में अश्लील मैसेज और धमकी वाले पोस्ट भेजे जा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि नंबर को ब्लैकलिस्ट करने पर दूसरा नंबर एड हो जाता है। प्रधानाचार्या की शिकायत पर कोहना थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की है।
ग्रुप में अश्लील मैसेज देख छात्राएं सहमीं
प्रधानाचार्या के मुताबिक कक्षा छह से इंटर तक की पढ़ाई व्हाट्सएप ग्रुप से हो रही है। पांच अगस्त से कुछ ग्रुपों में अचानक 1(289)... नंबर से अश्लील व आपत्तिजनक मैसेज आने लगे। मैसेज देखकर ग्रुप से जुड़ी छात्राएं सहम गईं। एक नंबर को ब्लैकलिस्ट करने पर उसी सीरिज के दूसरे नंबर और दूसरे को ब्लैकलिस्ट करने पर तीसरे नंबर से मैसेज आने लगे। उस नंबर पर मैसेज भेजकर पूछताछ करने पर आरोपित ने खुद को कनाडा निवासी युवती बताया। पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी तो धमकी भरा मैसेज भेजा। 12 अगस्त से छात्राओं के पर्सनल नंबर पर मैसेज भेजकर बदनाम करने की धमकी दी जा रही है। कोहना थाना प्रभारी प्रभुकांत ने बताया कि आइटी एक्ट के तहत मुकदमा लिखा गया है।
दूसरा नंबर प्रदर्शित करने के कई एप्लीकेशन
थाना प्रभारी ने बताया कि गूगल पर मोबाइल नंबर किसी और का प्रदर्शित करने के एप्लीकेशन हैं। इन एप से यूजर विदेशों के नंबर भी चुन सकता है। इस केस में ऐसे किसी एप का इस्तेमाल होने की आशंका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।