Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    औरैया में 28 टन सुपारी लदा ट्रक बरामद कर दो आरोपितों को पकड़ा, दिल्ली के लिए रवाना हुआ था वाहन

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 08 Dec 2021 05:22 PM (IST)

    जसवीर सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी श्याम कुटीर पावर ग्रिड चौक समीप जरीपटकी नागपुर (महाराष्ट्र) द्वारा पुलिस को घटनाक्रम बताया गया था। पीड़ित ने तहरीर में कहा कि 20 नवंबर को ट्रांसपोर्ट कंपनी श्री श्याम कोरियर गुवाहाटी से एक ट्रक दिल्ली के लिए रवाना हुआ।

    Hero Image
    औरैया पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपित।

    औरैया, जागरण संवाददाता। गुवाहाटी से एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से तकरीबन 28 टन सुपारी लदा ट्रक दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। रुपये के लालच में चालक व हेल्पर ने माल पते पर न पहुंचाते हुए ट्रक को ठिकाने लगा दिया। कुछ दिन बाद सुपारी किसी व्यापारी को बेच दी। करीब 75 लाख रुपये उन्हें मिले। जिसे आरोपितों ने भूसे के ढेर में छिपा दिया। पीड़ित ने 20 नवंबर को ट्रक की रवानी दिल्ली बताते हुए पूरा मामला पुलिस को बताया। इसके बाद जांच में जुटी पुलिस के हाथ दो आरोपित लगे। इसके अलावा नकदी भी हाथ लगी। वहीं पांच अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है। जो दबिश की आहट पाकर मौके से भाग निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जसवीर सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी श्याम कुटीर पावर ग्रिड चौक समीप जरीपटकी नागपुर (महाराष्ट्र) द्वारा पुलिस को घटनाक्रम बताया गया था। पीड़ित ने तहरीर में कहा कि 20 नवंबर को ट्रांसपोर्ट कंपनी श्री श्याम कोरियर गुवाहाटी से एक ट्रक दिल्ली के लिए रवाना हुआ। 500 बोरा सुपारी करीब 28 टन माल लदा हुआ था। चालक सचिन प्रताप सिंह व उसका भाई मनीष पुत्रगण बृजपाल सिंह गांव नगला कसान थाना एरवाकटरा व सहचालक राकेश पाल निवासी बगिया हार थाना सौरिख जनपद कन्नौज ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर सुपारी लदे ट्रक को पार कर दिया है। इस प्रकरण की जांच में जुटी पुलिस के हाथ चालक सचिन निवासी नगला कसान व शिवभान सिंह भदौरिया निवासी साहसपुर थाना मोहम्दाबाद जनपद फर्रुखाबाद हाल पता नवीगंज थाना बेवर मैनपुरी इटावा है। दोनों आरोपित की निशानदेही पर ट्रक व सुपारी बेच मिले रुपये बरामद किए गए हैं। नकदी घर में भूसे के ढेर में मिली। अन्य आरोपित मनीष प्रताप सिंह, राजीव राठौर पुत्र रमेश सिंह निवासी साहसपुर, शरद यादव पुत्र बच्चू सिंह यादव सिविल लाइन न्यू जजिस कालोनी फर्रुखाबाद, अवधेश यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी गांव खलबारा थाना मेरापुरा फर्रुखाबाद हाल पता बौद्ध विहार नई दिल्ली और राकेश पाल पुत्र मान सिंह निवासी बगिया हार थाना सौरिक जनपद कन्नौज है। वांछित इन आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस इनके ठिकानों पर दबिश देने में लगी है। पुलिस का कहना है कि 26 नवंबर को आरोपित ने सुपारी लदे ट्रक के ठिकाने लगा दिया था।