Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल के कैबिनेट मंत्री बोले- भाजपा में भी हैं अच्छे लोग, ईडी कर रहा पार्थ चटर्जी को फंसाने की कोशिश

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2022 12:52 PM (IST)

    कैबिनेट मंत्री एवं बंगाल जमीयत उलमा के अध्यक्ष मौलाना सिद्दीकुल्लाह चौधरी जाजमऊ स्थित जामा मस्जिद अशरफाबाद के कार्यक्रम में आए थे। उन्होंने बंगाल सरका ...और पढ़ें

    Hero Image
    बंगाल में कैबिनेट मंत्री मौलाना सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने बातचीत की।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। जाजमऊ स्थित जामा मस्जिद अशरफाबाद में आयोजित कार्यक्रम में आए कैबिनेट मंत्री व बंगाल जमीयत उलमा के अध्यक्ष मौलाना सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने कहा है कि उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी व उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को फंसाकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहा है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) इसका विरोध करेगी। ये बातें  कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, जो रुपये गिनने में सात मशीनें व 20 घंटे का समय लगा, ईडी ने पहले ही 20 करोड़ रुपये होने की बात कैसे कह दी। इससे यह प्रतीत होता है कि पहले ही वहां धनराशि रख दी गई थी। इसकी जांच होनी चाहिए कि रुपया कहां से आया। ईडी ने 13 स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन कुछ नहीं मिला। एक ही स्थान पर रुपये मिले, इससे भी संदेह पैदा होता है कि कहीं न कहीं गड़बड़ है। उन्होंने पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराकर सच सामने लाने की बात कही। कहा कि भाजपा में अच्छे लोग भी हैं, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जाती है।

    देश में बांग्लादेशी घुसपैठियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर घुसपैठ हो रही है तो सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उसे रोकने में असफल क्यों है। जमीयत उलमा संविधान की पैरवी करता है। समान नागरिक संहिता बहुसंख्यकों के हितों में भी नहीं है। पिछले दिनों एक बयान को लेकर हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि यह सोचना चाहिए कि 80 लाख भारतीय खाड़ी देशों में हैं, जिनमें 50 लाख हिंदू हैं। इनसे भारत में विदेशी धन आता है। खाड़ी देशों से संबंध अच्छे रहने चाहिए। कार्यक्रम में जमीयत उलमा के प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक अब्दुल्लाह, नगर अध्यक्ष डा. हलीमुल्लाह खान आदि उपस्थित रहे।