114 साल पहले स्थापित सनातन धर्म विद्यालय बन चुका है वटवृक्ष
श्री ब्रह्मावर्त सनातन धर्म महामंडल और सनातन धर्म विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया।

श्री ब्रह्मावर्त सनातन धर्म महामंडल और सनातन धर्म विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया, संस्थान से निकले पूर्व छात्रों की उपलब्धियों की अध्ययनरत छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी जागरण संवाददाता, कानपुर : अंग्रेजों के जमाने से शिक्षा का उजियारा फैलाने वाला सनातन धर्म विद्यालय अब वटवृक्ष बन चुका है। 114 साल पहले स्थापित हुए इस विद्यालय में पढ़कर कई छात्र डाक्टर, इंजीनियर, सिविल सेवा में अधिकारी व वैज्ञानिक जैसे बडे-बड़े पदों पर हैं। इनमें पं. दीनदयाल उपाध्याय, लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार व पूर्व सीबीआइ प्रमुख रिषी कुमार शुक्ला जैसे नाम शामिल हैं। आज संस्थान की विद्यालय व महाविद्यालय रूपी आठ शाखाएं संचालित हैं। यह बातें श्री ब्रह्मावर्त सनातन धर्म महामंडल के अध्यक्ष वीरेंद्रजीत सिंह ने महामंडल एवं सनातन धर्म विद्यालय के स्थापना दिवस पर कहीं।
मेस्टन रोड स्थित सनातन धर्म विद्यालय के पुनर्निर्मित भवन में हुए स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान मा ंसरस्वती की प्रतिमा के समक्ष हवन पूजन करके वसंत पंचमी का उत्सव भी मनाया गया। इस दौरान छात्र छात्राओें ने भजन, गीत व नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्याम अरोड़ा, महामंडल के महामंत्री डॉ. कमल किशोर गुप्ता के अलावा भवानीभीख, नंदिता सिंह, आदित्य शंकर बाजपेयी, बालकृष्ण लाहोटी, नीतू सिंह, योगेंद्र भार्गव व रेनू सेठ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
व्यापारियों ने पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित
कानपुर : उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन ने मंगलवार को रामादेवी स्थित नीलकंठ मार्केट में सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने व्यापारियों के समस्याओं के समाधान एवं व्यापार को गति देने से संबंधित बातों पर विचार किया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक एके शुक्ला, भारत सिंह, केएम त्रिपाठी, जयकरन सिंह व इंदर बहादुर सिंह आदि को सम्मानित किया गया। जासं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।