औरैया में ट्रेन की चपेट में आने से बीबीए छात्र की मौत, इंस्टाग्राम पर किया था RIP की तारीख का पोस्ट
औरैया में तड़के एक बीबीए छात्र की स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। छात्र लखनऊ जाने के लिये घर से निकला था। छात्र के इंस्टाग्र ...और पढ़ें

औरैया,जागरण संवाददाता। फफूंद रेलवे स्टेशन पर गुरुवार तड़के एक बीबीए का छात्र ट्रेन की चपेट में आ गया। वह लखनऊ जाने के लिए घर से निकला था। उसकी मौत की सूचना स्वजन को मिली। जिस पर वह रोते-बिलखते स्टेशन पहुंचे। जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल पर मिले मोबाइल फोन के जरिये हादसे का कारण तलाशने की कोशिश हुई। पता लगा कि इंस्टाग्राम में एक पोस्ट में जन्मदिन व रिप की तिथि लिखी थी। ऐसे में पुलिस पूरे मामले को खुदकुशी से जोड़ते हुए जांच शुरू की है।
दिबियापुर थाना क्षेत्र के विकासकुंज निवासी 19 वर्षीय गगन यादव पुत्र निर्मल सिंह मूल रूप से अजीतमल के ऊंचा चौकी लक्ष्मनपुर गांव निवासी था। स्वजन के अनुसार अवध एक्सप्रेस से उसे लखनऊ जाना था। ई-टिकट के जरिये उसे यात्रा करनी थी। इसके लिए वह घर से निकला था। गुरुवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मौत की सूचना राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) से मिली। प्रभारी जय किशोर गौतम ने बताया कि जामा तलाशी में मृतक के बैग से टेक्नो ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स लखनऊ का आइकार्ड व आधार पहचानपत्र मिला है। इसके आधार पर शिनाख्त करते हुए स्वजन को पूरी घटना बताई गई।
गगन की मौत स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुई। अब यह हादसा है या खुदकुशी। दोनों बिंदुओं पर जांच की जा रही है। मृतक के चाचा संदीप यादव ने बताया कि गगन इकलौता था। उधर, गगन के मोबाइल फोन को जांचा गया तो इंस्टाग्राम में एक पोस्ट देख हर कोई चौक गया। इंस्टाग्राम गगन यदुवंशी नाम से है। इसमें जन्मदिन की तिथि दो दिसंबर 2003 लिखी थी, उसके नीचे रिप सात अप्रैल 2022 लिखी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।