कानपुर : नौ बरस बाद बनी सड़क पर बह रहा पानी, ठेकेदार ने बिना लीकेज ठीक कराए ही करा दिया निर्माण
बर्रा आठ में निर्माण कार्य में लापरवाही का नया मामला सामने आया है । बताया जाता है कि ठेकेदार ने बिना लीकेज ठीक कराए सड़क निर्माण करा डाला ।मामला बसंत पेट्रोल पंप से लेकर राम गोपाल चौराहे के बीच की सड़क का है ।

कानपुर,जागरण संवाददाता। बर्रा दो में सड़क के घटिया निर्माण पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बर्रा आठ में भी सड़क निर्माण में बड़ी लापरवाही सामने आ गई है। ठेकेदार ने बिना लीकेज ठीक कराए ही बसंत पेट्रोल पंप से लेकर रामगोपाल चौराहे के बीच लाखों की लागत से सड़क का निर्माण शुरू करा दिया। आधी सड़क बन भी गई, जहां अभी भी लीकेज के चलते पानी बह रहा है।
बर्रा आठ में बसंत पेट्रोल पंप के पास हाईवे से ब्लिस अस्पताल चौराहा होते हुए रामगोपाल चौराहे तक करीब एक किलोमीटर की सड़क करीब नौ वर्ष बाद नगर निगम 85 लाख की लागत से बना रहा है। यहां जल निगम की लाइन में कई वर्षों से लीकेज है। इसकी वजह से सड़क पर जलभराव होता था। अब ठेकेदार ने उस लीकेज की मरम्मत कराए बगैर ही सड़क निर्माण शुरू करा दिया। करीब 500 मीटर की सड़क का निर्माण कार्य पूरा भी हो गया। वहीं, निर्माणाधीन सड़क के बीचों-बीच दो जगह पर लीकेज से पानी बह रहा है। इससे बजरी ऊपर आने लगी है।
एक जगह लीकेज ठीक किया गया है। जिस जगह पर पानी बह रहा है वह सीवर लाइन के ओवरफ्लो होने के कारण है। उसे ठीक कराने के लिए एक मीटर की जगह छोड़ी गई है। संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इसे सही करेंगे।
- राकेश गुप्ता, जेई, नगर निगम
बर्रा आठ वाली सड़क में बीएम पड़ी है। अभी पूरी सड़क नहीं बनी है। लीकेज वाली जगह को छोड़ दिया गया है। उसे जलनिगम से ठीक कराया जाएगा। अगर जलनिगम सड़क ज्यादा तोड़ेंगे तो वो मोटरेबल करके देंगे।
- एसके सिंह, मुख्य अभियंता, नगर निगम
बोले पार्षद
पूर्व में 2013 में बर्रा आठ में ग्रीन बेल्ट के दोनों तरफ की सड़क बनवाई थी। अब ग्रीन बेल्ट का एक हिस्सा दूसरे वार्ड में है लेकिन सड़क बिना लीकेज सही किए बनाना गलत है। महापौर और मुख्य अभियंता से मिलकर ठेकेदार और जेई की लापरवाही के बारे में बताया गया है। उन्होंने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अर्पित यादव, पार्षद, वार्ड 45 विश्वबैंक बर्रा
बिना लीकेज दुरुस्त किए सड़क नहीं बनानी चाहिए। जानकारी नहीं थी कि सड़क बना दी गई है। मामले में अधिकारियों से शिकायत की जाएगी। जेई और ठेकेदार के खिलाफ जांच होनी चाहिए। अगर लीकेज नहीं बनाया गया तो सड़क ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगी।
-आरती गौतम, पार्षद, वार्ड-9 रविदासपुरम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।