Updated: Thu, 11 Sep 2025 06:05 PM (IST)
गंगा नदी में जलस्तर कम होने से कटाव तेज हो गया है जिससे समैचीपुर चितार गांव में ग्रामीण अपने घरों को तोड़कर सामान निकाल रहे हैं। तटबंध का कुछ हिस्सा भी कट गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है। कैलियाई गांव के पास भी कटाव शुरू हो गया है जिससे लोगों में दहशत है। प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
संवाद सूत्र, जागरण . शमसाबाद । गंगा में जलस्तर कम होने के बाद काटन और तेज हो गया है। जिसको लेकर ग्रामीण अपने मकान तोड़कर ईंटें निकाल रहे और सामान सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहे हैं। गांव समैचीपुर चितार में तीन दिन से कटान हो रहा है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यहां बने तटबंध का कुछ हिस्सा भी कटान में चला गया। बुधवार रात कटान और तेज हो गया। ग्रामीण निर्मल, रियासत, सुनील, मतलूब, जहान मियां, वकील व मुफीद अपने मकान तोड़कर ईंटे निकाल रहे और सामान सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहे हैं।
कोई सुध लेने नहीं आया
इन लोगों ने बताया कि कोई भी उनकी सुध लेने नहीं आया। गांव में तटबंध बना तो लगा कि अब वह सुरक्षित हैं, लेकिन तटबंध का भी कुछ हिस्सा गंगा में कट गया है। इसके बाद अब गांव की तरफ कटान तेज हो गया है। पूर्व में कुछ लोगों के मकान भी कट चुके हैं।
गांव कैलियाई के पास भी कटान होने लगा है। क्षेत्रीय लेखपाल पंकज चौहान ने बताया कि पांच लोगों के मकान कट गए हैं। दस लोग मकान तोड़कर सामान सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहे हैं। अन्य लोगों से भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचने को कहा गया है। कटान की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।