श्वेता सिंह मौत प्रकरण : कहीं बड़ों तक न पहुंंच जाए जांच की आंच, हो सकते हैं कई और चेहरे बेनकाब
बांदा में जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की मौत के मामले में पति समेत चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है । अनुमान लगाया जा रहा है कि पति दीपक सिंह कई राज उगल सकता है ।

बांदा,जागरण संवाददाता। जिपं सदस्य श्वेता सिंह गौर की मौत के लिए मायके पक्ष ने भले ही पूर्व डीआइजी ससुर राजबहादुर, पति डा. दीपक सिंह समेत चार लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है, पर गहराई से जांच हुई तो कई बड़े चेहरे भी सामने आ सकते हैं। गिरफ्तारी के बाद दीपक कई राज भी उगल सकता है। ऐसे में उन बड़े चेहरों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही हैं। पुलिस भी पूरे मामले का राजफाश करने के लिए हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है। एसपी अभिनंदन भी कहते हैं कि गहराई से जांच की जा रही है। जिनके खिलाफ भी साक्ष्य मिलेंगे, उनपर कार्रवाई तय है।
श्वेता सिंह की संदिग्ध हालात में मौत और उसके बाद इंटरनेट मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसी तस्वीरें भी वायरल की जा रही हैं, जो कुछ और ही इशारा करती हैं। इधर, घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपित पति दीपक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, अब वह पुलिस की गिरफ्त में है। श्वेता की तीनों बेटियों ने भी मां के लिए नम आंखों के बीच हाथ जोड़ पीएम नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जो़ड़ न्याय मांगा है। जिले में चर्चित इस कांड को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं। दीपक के चरित्र से लेकर उसकी अय्याशी से जुड़े वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। हालांकि जो अभी तक पर्दे में था, वह सामने आने लगा है। बस यही कुछ लोगों की चिंता का विषय बना है। वजह, गुपचुप तरीके से बनाए गए वीडियो अब सार्वजनिक जो होने लगे हैं।
जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की मौत की जांच की आंच में कुछ खास बड़े करीबी भी आ सकते हैं। वजह, श्वेता के लखनऊ तक करीबी रिश्ते थे। उसका लखनऊ आना-जाना भी था। फेसबुक पर ऐसे रिश्तों की तस्वीर आसानी से नजर आने के बाद कुछ विशेष नाम तक चर्चा में हैं। इधर, भाजपा में ही कुछ लोग मामले को तूल देकर इसे दूसरा रूप दे सकते हैं। जिसकी कवायद भी तेजी से चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।