Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलराम यादव व तुषार ने जीता नेशनल पूमसे में स्वर्ण पदक

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jul 2021 02:08 AM (IST)

    संक्रमण के चलते आनलाइन माध्यम से संपन्न हुए प्राइड कप ओपन नेशनल प्रतियोगिता।

    Hero Image
    बलराम यादव व तुषार ने जीता नेशनल पूमसे में स्वर्ण पदक

    जागरण संवाददाता, कानपुर : संक्रमण के चलते आनलाइन माध्यम से संपन्न हुए प्राइड कप ओपन नेशनल पूमसे प्रतियोगिता में शहर के दिग्गज खिलाड़ी बलराम यादव व उनके पुत्र तुषार कुमार ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया।

    डिस्ट्रिक ताइक्वांडो एसोसिएशन कानपुर नगर के मीडिया प्रभारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता के फैमिली पेयर वर्ग में उप्र का प्रतिनिधित्व करते हुए पिता-पुत्र की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक पाया। उत्तराखंड को रजत और दिल्ली को कांस्य पदक मिला। इसके अलावा अंडर-30 आयुवर्ग में तुषार व अंडर-60 आयुवर्ग में बलराम यादव ने रजत पदक भी झटका। प्रतियोगिता में हुए कैडेट वर्ग के मुकाबले में सुप्रिया दत्त ने कांस्य पदक पर जीता। एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश चंद्र द्विवेदी, आरजी बाजपेई, अमित श्रीवास्तव, शैलेंद्र खरे, संतोष कुमार, नीरज सिंह व सुशांत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है पूमसे

    ताइक्वांडो में क्योरूगी व पूमसे को स्पर्धाओं का आयोजन किया जाता है। क्योरूगी में खिलाड़ियों को प्रतिद्वंद्वी के साथ फाइट कर कला का प्रदर्शन करना होता है, जबकि पूमसे में कलात्मक शैली का प्रदर्शन किया जाता है।

    हरियाणा में बाक्सिग का गुरुमंत्र सीखेंगे पांच बाक्सर

    जागरण संवाददाता, कानपुर : ओलंपिक खेल बाक्सिग में शहर का नाम कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रोशन कर चुके शहर के खिलाड़ी अब हरियाणा में आयोजित होने वाले स्पेशल बाक्सिग सत्र में गुरुमंत्र हासिल करेंगे। तीन महीने के उच्चस्तरीय प्रशिक्षण के लिए शहर के पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

    न्यू एकलव्य स्पो‌र्ट्स एकेडमी खेल प्रतिभा खोज के मुख्य कोच भगवानदीन ने बताया कि हरियाणा के भिवानी में होने वाले स्पेशल बाक्सिग सत्र में शहर से अमर कुमार, विनीत मारकंडे, अभिषेक निषाद, कृष्ण व वैष्णवी चयनित हुए हैं। स्पेशल सत्र में इन्हें कदमताल, पंचिंग, अटैक, डिफेंस आदि की बारीकियों से परिचित कराया जाएगा। समाजसेवी महिलाओं ने नीलम, सीमा जैन, बीना, संगीता व शर्मिला चौधरी व निशान गुप्ता ने खिलाड़ियों को बाक्सिग किट और डाइट के लिए जरूरी सामान दिया।