Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: डिरेल होने से बची पटना से अहमदाबाद जा रही अजीमाबाद एक्सप्रेस, इटावा में टकराई बाइक

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sat, 11 Sep 2021 07:55 PM (IST)

    इटावा जंक्शन के पश्चिमी ओर रेलवे पुल के पास दोपहर बाद क्रासिंग पर ट्रेन को आते देखकर बाइक को ट्रैक पर छोड़कर युवक भाग गया। बाइक पर नंबर प्लेट न मिलने की वजह से मालिक की पहचान नहीं हो सकी है।

    Hero Image
    इटावा जंक्शन के पास रेल हादसा टल गया।

    इटावा, जेएनएन। हावड़ा-दिल्ली रेल रूट पर पटना से अहमदाबाद जा रही 02948 अप अजीमाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस शनिवार शाम डिरेल होने से बच गई। ट्रैक पर फंसी बाइक टकराने पर लोको पायलट की सजगता से हादसा बाल-बाल बच गया। इंजन में फंसे बाइक के पुर्जे निकालने में रेलवे कर्मियों ने आधा घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, इसके बाद ट्रेन रवाना जा सका। इस दौरान कई ट्रेनें इटावा जंक्शन से भरथना तक रोक दी गईं, जिससे यात्री परेशान हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा जंक्शन पर ठहराव न होने की वजह से अमीनाबाद एक्सप्रेस करीब 110 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गुजर रही थी। जंक्शन के पश्चिमी ओर रेलवे पुल के पास खंभा नंबर 1158-7 पर दोपहर बाद क्रासिंग पार कर रहा युवक ट्रेन को आते देखकर बाइक को ट्रैक परी छोड़कर भाग गया। लोको पायलट ने आपात ब्रेक लगाए लेकिन इंजन से टकराकर बाइक के परखचे उड़ गए। इंजन में बाइक के कलपुर्जे फंसने के बाद तेज आवाज के साथ ट्रेन रुक गई। लोको पायलट की सूझबूझ से ट्रेन डिरेल होने से बच गई।

    सूचना पाकर स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना, आरपीएफ पोस्ट कार्यवाहक प्रभारी सत्यदेव यादव, बृजेंद्र कुमार तथा दिनेश कुमार फोर्स तथा रेलवे स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। इंजन में फंसे हुए बाइक के पुर्जे निकाले गए तब ट्रेन को 13.15 बजे रवाना किया गया। कार्य वाहक प्रभारी ने बताया कि बाइक चालक की तलाश की गई लेकिन अभी पता नहीं चला। बाइक पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट भी नहीं मिली, अब चेसिस और इंजन नंबर से बाइक स्वामी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि रेलवे स्टाफ ने राहत कार्य किया था, इसके बाद लोको पायलट के ओके किए जाने पर ट्रेन को रवाना कराया गया।

    गेट खोलने के लिए धमकाया : रेलवे ट्रैक पर राहतपुरा क्राङ्क्षसग पर दोपहर के समय ज्यादा देर तक गेट बंद होने को लेकर वाहन सवार तीन लोगों ने गेटमैन को गेट खोलने के लिए धमकाया। इससे भयभीत गेटमैन ने आरपीएफ को सूचना दी, इस दौरान धमकाने वाले गायब हो गए।