Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Online Ayushman Card के लिए कैसे करें एप्लाई, Step-By-Step समझें पूरी प्रक्रिया; पढ़ें सभी सवालों का जवाब

    Updated: Thu, 28 Dec 2023 03:36 PM (IST)

    How to Apply For Ayushman Card Online प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत छह श्रेणियों में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम चल रहा है। शहरी क्षेत्रों में 110 कैंप और ग्रामीण क्षेत्रों में 200 कैंप संचालित हो रहे हैं। हर ब्लाक में 20 कैंप प्रतिदिन लगाए जा रहे हैं। हालांकि वे राशन कार्डधारक जिनके छह या उससे अधिक यूनिट हैं तो स्वयं ही आयुष्मान एप से कार्ड बना सकते हैं।

    Hero Image
    ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड के लिए कैसे करें एप्लाई, Step-By-Step समझें पूरी प्रक्रिया; पढ़ें सभी सवालों का जवाब

    जागरण संवाददाता, कानपुर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत छह श्रेणियों में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम चल रहा है। शहरी क्षेत्रों में 110 कैंप और ग्रामीण क्षेत्रों में 200 कैंप संचालित हो रहे हैं। हर ब्लाक में 20 कैंप प्रतिदिन लगाए जा रहे हैं। हालांकि वे राशन कार्डधारक जिनके छह या उससे अधिक यूनिट हैं तो पात्रता सूची के आधार पर स्वयं ही आयुष्मान एप की मदद से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द ही छह यूनिट से कम वाले राशन कार्डधारकों को आयुष्मान लाभार्थी की सूची में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही पांच अन्य श्रेणियों के पात्र भी आधार कार्ड की मदद से एप पर आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। ये बातें बुधवार को दैनिक जागरण के प्रश्न पहर में डिप्टी सीएमओ और आयुष्मान के नोडल डा. एसपी यादव ने पाठकों के सवालों का जवाब देते हुए कहीं।

    बड़ी बहन का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है। प्रक्रिया बताएं? - श्याम लाल, अर्मापुर।

    -पात्रता सूची फोन पर ही आयुष्मान एप पर देखकर स्वयं ही आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। समस्या होने पर नजदीक के कैंप में जाकर बनवा सकते हैं।

    शहरी क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड के लिए क्या जरूरी है? - मिथिलेश यादव, ग्वालटोली।

    -पात्र गृहस्थी वाले जो छह या उससे अधिक यूनिट वाले कार्डधारक हैं तो उसमें आपका आयुष्मान कार्ड बन सकता है।

    आयुष्मान कार्ड कितने प्रकार से बनाए जाते हैं? - केसी तिवारी, गोविंद नगर और अंशिका सिंह, मंधना।

    -छह श्रेणियों में कार्ड बनाए जा रहे हैं। पहली प्रधानमंत्री सूची, दूसरी अंत्योदय, तीसरी लेबर वर्ग और चौथी सूची में जनगणना के आधार पर गरीब और पांचवीं सूची पात्र गृहस्थी छह या छह से अधिक यूनिट वाले और छठवीं सूची में 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के राशनकार्ड धारक जो राशन प्राप्त कर रहे हैं।

    आयुष्मान कार्ड में कैफे में जाकर नाम जुड़वा सकते हैं? - रंजना मिश्रा, यशोदा नगर, सौरभ।

    -आयुष्मान की सूची में न कोई नाम जुड़वा सकता है और न ही कटवा सकता है।

    दो वर्ष पहले आयुष्मान कार्ड बना था। क्या उसका नवीनीकरण कराना पड़ेगा। - कमलेश कुमार द्विवेदी, शुक्लागंज।

    -एक बार आयुष्मान कार्ड बन जाने के बाद उसको रिन्यूवल कराने की जरूरत नहीं हैं।

    पात्रता सूची में परिवार के किसी भी सदस्य का नाम नहीं है क्या करें? - अभिषेक पांडेय, नौबस्ता।

    -अगर नाम नहीं है तो जल्द ही छह से कम यूनिट वालों के आयुष्मान कार्ड बन जाएंगे। अगर श्रमिक कार्ड धारक हैं तो इसका लाभ मिलेगा।

    आयुष्मान कार्ड योजना के तहत शहर में कितने चिकित्सालयों में सुविधा मिल सकती है? प्रेम प्रकाश, कौशलपुरी।

    -योजना में 158 चिकित्सालय सूचीबद्ध हैं। इसमें 19 सरकारी और 139 निजी अस्पताल शामिल हैं।

    राशन कार्ड धारक नहीं हूं। क्या मेरा आयुष्मान कार्ड बन सकता है? - ओमशंकर, घाटमपुर।

    -अगर आप जनगणना में गरीब रेखा की सूची में शामिल हैं तो आपका नाम पात्रता सूची में होगा।

    खुद ऐसे बनाएं आयुष्मान कार्ड

    मोबाइल में प्ले स्टोर से आयुष्मान एप डाउनलोड करें।

    लाभार्थी विकल्प चुनकर मोबाइल नंबर दर्ज कराएं।

    रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें।

    इसके बाद राज्य योजना पीएमजेआइ में आधार और परिवार की डिटेल भरें।

    परिवार विवरण भरने के बाद जिसका आयुष्मान कार्ड बनाना है उसके नाम के आगे टच करें। संबंधित व्यक्ति के आधार में रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसको भरने के बाद संबंधित व्यक्ति का विवरण खुल जाएगा।

    उसके बाद फोटो, जन्मतिथि सहित अन्य जानकारी अपलोड करें।

    अंत में फाइनल सबमिट करें।

    जनपद में अभी तक की स्थिति

    कुल लाभार्थी : 12,74,639

    कुल बने कार्ड 6,19,638

    इन्होंने भी किए प्रश्न

    सिविल लाइंस से विजय कुमार, आवास विकास कल्याणपुर से आनंद कुमार झा, तात्या टोपे नगर से आशीष मिश्रा, बर्रा से प्रेम बाबू सिंह, दबौली से मनोज कुमार, विजय नगर से ज्योति, लालबंगला से पुष्पेंद्र सिंह, शुक्लागंज से पंकज त्रिपाठी, पीरोड से अलका द्विवेदी, श्याम नगर से गुड़िया देवी, शिवनारायण तिवारी व वीरेंद्र गुप्ता, गोविंद नगर से क्षितिज व जनेंद्र सिंह, कौशलपुरी से गजेंद्र अरोड़ा, बिरहाना रोड से संजय जायसवाल, बर्रा विश्वबैंक से कृष्ण कुमार मिश्रा, बर्रा एक से जय प्रकाश तिवारी।

    इसे भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर के सिंहद्वार के सामने होगा PM मोदी का संबोधन, 800 कारीगर फूलों से सजाएंगे राम नगरी